रसोई Bytes: आसानी से घर पर बनाएं केक वाली व्हिप्ड क्रीम, ये है रेसिपी!

लाइफस्टाइल डेस्क। Whipped Cream Recipe - अक्सर महिलाएं केक तो घर पर बना लेती है, लेकिन जब टॉपिंग वाली क्रीम बनाने की बारी आती है तो उन्हें समझ नहीं आता की क्या करे। इसीलिए आज हम आपके लिए केक वाली व्हिप्ड क्रीम की रेसिपी लाए है, इसे आप आसानी से घर पर बना सकती है। इसके इस्तेमाल से केक और सुन्दर एवं स्वादिष्ट लगेगा।
व्हिप्ड क्रीम सामग्री -
हैवी क्रीम ( इसे आप अच्छे से ठंडा करने के लिए फ्रीजर में रख दे ), बारीक पिसी चीनी और वनीला एसेंस।
Read also: रसोई Bytes: घर पर बनाएं ये लजीज वेज ज़िन्गी पार्सल, आसान है रेसिपी!
व्हिप्ड क्रीम रेसिपी (Whipped Cream Recipe) -
पहले जिस बाउल में क्रीम बनाना है उसे फ्रिज में डालकर ठंडा कर लें और फिर क्रीम डालकर ठंडे व्हिस्कर से फेंटे, जब तक की ये क्रीम सॉफ्ट ना हो जाए। अब इसमें पिसी चीनी डालकर फेंटे। जब आप क्रीम को फटेंगे तब क्रीम हल्की होकर दोगुनी हो जाए, ऐसा हो तो फेंटना बंद कर दें। बस तैयार है आपकी व्हिप क्रीम। इसे केक, मफिंस और कप केक पर इस्तेमाल किया जा सकता है।