depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

घर में तैयार करें पनीर रोल, ये रही रेसिपी

लाइफस्टाइलघर में तैयार करें पनीर रोल, ये रही रेसिपी

Date:


घर में तैयार करें पनीर रोल, ये रही रेसिपी

टी टाइम स्नैक्स के लिए पनीर रोल आसान और टेस्टी विकल्प है। इसे बनाने की विधि भी बहुत कठिन नही है और फटाफट बनकर तैयार हो जाता है। 

सामग्री 

सौ ग्राम पनीर (कद्दूकस किया हुआ), सौ ग्राम आटा, सौ ग्राम गाजर (पतली लंबी कटी हुई), आधा कप शिमला मिर्च (पतली लंबी कटी हुई),  1 प्याज बारीक कटा हुआ, 1 टेबलस्पून बारीक कटा हरा धनिया, 1/2 टीस्पून जीरा, 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टेबलस्पून टोमैटो सॉस, नमक स्वादानुसार, पानी आटा गूंदने के लिए, तेल जरूरत के अनुसार

Read also: चाय सुट्टा बार सभी के लिए स्वादों वाली तृप्तिदायक चाय पेश करता है!

बनाने की विधि 

सबसे पहले किसी बर्तन में आटे को अच्छे से गूंद लें और लगभग 20 मिनट तक ढंककर रख दें। 

कुछ देर के बाद इससे चार रोटियां बना लें।

मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करके जीरा तड़काएं। 

जीरे के चटकते ही पहले प्याज और फिर सभी सब्जियां, नमक-मिर्च डालकर चलाएं।

जब सब्जियां आधी पक जाएं तब इसमें पनीर और टोमैटो सॉस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। 

तैयार मिश्रण को रोटी पर फैलाकर रोल बनाएं और तेल लगाते हुए तवे पे अच्छे से सेंक लें।

 तैयार है स्वादिष्ट पनीर रोल। चटनी और सॉस के साथ सर्व करें। 

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिलीप घोष ने पूछा ममता के पिता का पता, कांग्रेस को घेरते घेरते गिर गयी भाजपा

मंडी का भाव पूछकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत भाजपा...

CA ने किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज भारत के साथ आगामी बॉर्डर-गावस्कर...

SBI ने डेबिट कार्ड्स पर बढ़ाया एनुअल चार्ज

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक...

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट में खुले। सुबह...