लाइफस्टाइल डेस्क | Olive Oil Hair Mask – महिलाएं और लड़कियां अक्सर अपने पतले और रूखे बालों के कारण परेशान रहती है और बालों को खूबसूरत बनाने के लिए अलग अलग तरीके अपनाती है, फिर भी उन्हें कुछ खास नतीजा नहीं मिलता | इसलिए आज हम आपको ऑलिव ऑयल के हेयर मास्क के बारे में बताएंगे, जो की सप्ताह में एक बार लगाना होगा | तो चलिए जानते है:
Read also: डैंड्रफ से निजात दिला सकता है अरंडी का तेल (castor oil), जाने कैसे !
ऑलिव ऑइल और केले
ऑलिव ऑइल और केला दोनों ही बालों को लाभ देते है, ये गहराई से बालों को पोषण देते है | इसका हेयर मास्क एक शानदार हेयर कंडीशनर का काम कर सकता है | आपको बस 1 पका हुआ केला,1 से 2 चम्मच ऑलिव ऑइल मिलकर पेस्ट बनाना है और साथ ही ये शैंपू के बाद इस्तेमाल करना है | आप शैंपू कर ले फिर इसे बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाए और 20 से 25 मिनट रुके | अब बालों को धो लें |
Read also: पैरों की स्किन को हाइड्रेटेड करना चाहते है तो ये 3 तरह के स्क्रब्स अपनाए
अंडा और ऑलिव ऑइल
अंडा और ऑलिव ऑइल दोनों बालों को लाभ देते है , इसके पेस्ट को तैयार करने के लिए 1 अंडा, 2 चम्मच ऑलिव ऑइल लें और मिक्स कर लें | फिर 30 मिनट के लिए इसे लागए और शैंपू कर लें | ध्यान दे अंडा और ऑलिव ऑइल का हेयर मास्क आपको शैंपू के पहले लगाना है |