लाइफस्टाइल डेस्क। मेकअप से आप खिले – खिले और खूबसूरत लगते है, लेकिन ये तो आप जानते ही है की सोने से पहले चेहरे पर लगे मेकअप को हटाना बेहद जरुरी काम है। अगर आप ऐसा नहीं करती है तो त्वचा बेजान हो जाती है।
वैसे तो मेकअप को रिमूव करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट आते है, लेकिन नेचुरल चीजों की बात ही कुछ और होती है। ये बिना नुकसान दिए काफी लाभ देते है।
मेकअप को इन चीजों से करे रिमूव (Natural Makeup Remover)
अगर आपको नहीं पता ऐसी कौन सी नेचुरल चीजे है जो आपकी मेकअप को रिमूव करने में मदद करती है। तो ये लेख जरूर पढ़े, चलिए जानते है।
एलोवेरा
एलोवेरा में आप थोड़ा सा गुलाब जल भी मिलकर मेकअप को रिमूव कर सकते है। आपको बस इन दोनों को करीब 3 से 4 मिनट तक अपने चेहरे पर मसाज करनी है फिर 5 मिनट तक लगा रहने देना है। ये आपके चेहरे पर लगा मेकअप को आसानी से हटा देगा।
बेसन
बेसन चेहरे पर निखार भी लता है साथ ही इसे आप मेकअप रिमूव करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है। बस बेसन में दूध को मिलाकर चेहरे पर लगा ले, ये मेकअप को हटाने के साथ-साथ मॉइस्चराइज भी करता है। आप चाहे तो इसमें नारियल के तेल की 1 से 2 बूँदें भी मिला सकती हैं।
ध्यान दे, किसी भी इनग्रेडिएंट को लगा रहे है तो आंखों से बचाकर लगाए। साथ ही त्वचा सेंसिटिव या एक्ने प्रोन है तो पहले डॉक्टर की सलाह ले।
(Image/Pixabay)