depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

घर पर तैयार करें स्वादिष्ट वेज कबाब रोल, ये रही रेसिपी

रसोई Bytesघर पर तैयार करें स्वादिष्ट वेज कबाब रोल, ये रही रेसिपी

Date:


घर पर  तैयार करें स्वादिष्ट वेज कबाब रोल, ये रही रेसिपी

घर में ही आप टेस्टी वेज कबाब रोल तैयार कर सकती हैं। ये खाने में लाजवाब होने के साथ ही फटाफट बनकर भी तैयार हो जाता है। तो चलिए जानें इसे बनाने की रेसिपी।

 सामग्री

2 कप सोयाबीन नगेट्स

4 पीस ब्रेड स्लाइस 04 पीस,

2 छोटे चम्मच सिरका 

2 छोटे चम्मच लहसुन पेस्ट

आवश्यकतानुसार लाल मिर्च पाउडर

आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर 

स्वादनुसार नमक

2 मध्यम प्याज

हरी मिर्च

पराठा के लिए

2 कप गेहूं का आटा

, तेल, स्वादनुसार नमक

घर पर  तैयार करें स्वादिष्ट वेज कबाब रोल, ये रही रेसिपी
Image Source: Google

वेज कबाब पराठा बनाने की विधि 

वेज कबाब पराठा रोल बनाने के लिए सबसे पहले सोयाबीन को पानी में भिगोकर डेढ़ घंटे तक रख दें।

अब सोयाबीन को अच्छे से निचोड़कर उसका सारा पानी निकाल लें। साथ ही ब्रेड के स्लाइस का चूरा करके पाउडर बना लें।

अब सोयाबीन नगेट्स, लहसुन का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, स्वादनुसार नमक, हरी मिर्च, सिरका डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

अब जब मिश्रण अच्छी तरह से मिल जाए तब इसके छोटे -छोटे कबाब बनाकर एक घंटे तक फ्रिज में रख दें।

अब एक कढ़ाई में तेल गर्म कर लें फिर उसमें वेज कबाब को सुनहरा होने तक फ्राई करते रहें। 

पराठा बनाने की विधि

पराठा बनाने के लिए सबसे पहले आटे में नमक और 2 छोटा चम्मच तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब पानी से आटे को अच्छी तरह से गूंथ लें।

आटा गूंथ जाने के बाद इसे 30 मिनट तक ढक कर रख दें। अब गूंथे आटे से रोटी बेल लें इसके बाद तवे पर तेल गरम करके रोटी को दोनों तरफ से अच्छे से सेंक लें। 

जब पराठा सिंक जाए तब इसमें इसमें कबाब की टिक्की लेकर चम्मच की सहायता से पूरे पराठे पर फैला दें। इसके बाद इसमें हरी धनिया की चटनी और प्याज डालकर रोल बना लें।

लीजिए तैयार है आपका वेज कबाब रोल। आप इस वेज कबाब रोल को सॉस , चटनी के साथ खा सकते हैं। 

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर में लगी आग, मुख्य पुजारी समेत 13 झुलसे

होली के दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल...

मेरठ से अरुण गोविल: मिलेगी जीत या टूटेगा वर्चस्व

अमित बिश्नोईलगातार तीन बार से किसी एक सीट पर...

पाकिस्तान के शांगला में आत्मघाती विस्फोट, पांच चीनी नागरिकों समेत 6 की मौत

पाकिस्तान के शांगला इलाके में आत्मघाती विस्फोट में एक...

RCB को मिली जीत, शिखर की कप्तानी पर उठे सवाल

पहले आईपीएल खिताब की आज तक तलाश कर रही...