depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बनाएं गर्मियों में अनानास की स्वादिष्ट लस्सी, ये रही रेसिपी

लाइफस्टाइलबनाएं गर्मियों में अनानास की स्वादिष्ट लस्सी, ये रही रेसिपी

Date:


बनाएं गर्मियों में अनानास की स्वादिष्ट लस्सी, ये रही रेसिपी

बाजार में तो आपने कई बार फ्लेवर वाली लस्सी पी होगी। तो क्यों ना इस बार इसे घर पर ही बनाकर ट्राई करें। तो चलिए जानें क्या है अनानास वाली लस्सी बनाने की रेसिपी।  

पाइनेप्पल लस्सी बनाने के लिए सामग्री

एक कप दही

आधा कप कटे हुए पाइनएप्पल

एक चौथाई इंच का अदरक का टुकड़ा 

दो से तीन चम्मच चीनी

चुटकी भर इलाइची पाउडर

चुटकी भर काला नमक स्वादानुसार 

Read also: प्रयागराज पर कोरोना का राज, 1084 नये कोरोना संक्रमित मिले

पाइनेप्पल लस्सी बनाने की विधि 

पाइनेप्पल लस्सी बनाने के दो तरीके है। अगर आप हाथ से लस्सी मथ रहे हैं तो सबसे पहले अदरक, चीनी और पाइनएप्पल को पहले ही पीस कर रख लें। इसके बाद इसे दही और काला नमक, इलाइची पाउडर के साथ हाथ से मथें। 

लेकिन लस्सी को और आसान तरीके से बनाना चाहते हैं तो सभी चीजों को एकसाथ मिक्सी में मिक्स कर लें। लेकिन इस तरीके में भी आप पहले ही पाइनएप्पल और अदरक को एक साथ पीस लें। ऐसा करने से लस्सी में गांछ रहने की समस्या नहीं होती है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मेरठ से अरुण गोविल: मिलेगी जीत या टूटेगा वर्चस्व

अमित बिश्नोईलगातार तीन बार से किसी एक सीट पर...

SBI ने डेबिट कार्ड्स पर बढ़ाया एनुअल चार्ज

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक...

फिर राजनीति करेंगे एक्टर गोविंदा, शिवसेना शिंदे गुट में हुए शामिल

2004 में राजनीती में कदम रखने वाले बॉलीवुड एक्टर...

453 दिनों बाद पंत की वापसी, मैदान में करतल ध्वनि से हुआ स्वागत

लगभग डेढ़ साल पहले भयानक सड़क हादसे में दूसरी...