depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Astrology tips to Tulsi: तुलसी के इन अचूक उपायों से खुलेेंगे बंद किस्मत के द्वार, होगा भाग्योदय

धर्मAstrology tips to Tulsi: तुलसी के इन अचूक उपायों से खुलेेंगे बंद...

Date:

नई दिल्ली। हिंदू में तुलसी को पवित्र माना है। मान्यता है कि तुलसी में लक्ष्मी का वास होता है। जिस घर में तुलसी का पौधा फलता-फूलता है। वहां पर सुख-समृद्धि आती है और आर्थिक परेशानी से बचा जा सकता है। आमतौर पर, लोग तुलसी को तुलसी चौरा में लगाते हैं। वास्तु के अनुसार, इस शुभ पौधे की उपस्थिति पर्यावरण को शुद्ध और सकारात्मकता, ध्यान और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए होती है।

लोग सुबह-शाम तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं। मंत्रोच्चारण करते हैं, धूप जलाते हैं और पौधे को फूल और शुद्ध गंगाजल चढ़ाते हैं। तुलसी को जड़ी-बूटियों की रानी भी कहा जाता है। घर में अगर सुख, शांति और तरक्की के साथ धन में बरकत चाहिए तो ये उपाय काफी अचूक हैं। तुलसी के 11 हरे पत्तों को तोड़कर धोकर उन्हें धूप में सुखा लें। इसके बाद नारंगी रंग के सिंदूर में सरसों का तेल मिलाकर तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखें और उन पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को समर्पित कर दें। इस उपाय से सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।

पत्तों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर रखें

यदि आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो तुलसी के पत्तों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने पर्स या अलमारी में रख लें। ऐसा करने से घर में धन की आवक बढ़ती है और परिवार समृद्ध होता है।

घर के क्लेश दूर करने को करें ये उपाय

घर में क्लेश बना रहता है तो तुलसी के 4-5 पत्ते तोड़कर साफ कर लें। इसके बाद उन्हें जल से भरे हुए पीतल के लोटे में डाल लें। नियमित रूप से स्नान और पूजा पाठ करें। इसके बाद तुलसी के पत्तों वाले उस जल को अपने घर के दरवाजे और अन्य स्थानों पर छिड़कें। कहते हैं कि ऐसा करने से परिवार में एकता बढ़ने लगती है और सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

भाग्योदय के के लिए करें ये उपाय

यदि अपना भाग्योदय करना चाहते हैं तो इसके लिए एक आटे का दीपक बनाकर उसमें घी और एक चुटकी हल्दी डालकर शाम को उसे प्रज्ज्वलित कर दें। उस दीपक को तुलसी की जड़ों में उत्तर दिशा में रखने से बंद किस्मत खुलने लग जाएगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related