लाइफस्टाइल डेस्क। होंठों की खूबसूरती चेहरे की खूबसूरती जीतनी जरूरी होती है। लापरवाही करने से होंठों की सुंदरता खरब हो जाती है, साथ ही होंठों के आस-पास झुर्रियां दिखने लगती है। ऐसे में आपको लिप केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए, इससे होंठों के पास की झुर्रियां कम होगी।
होंठों को करे एक्सफोलिएट
होंठों के आसपास के एरिया को एक्सफोलिएट करे, इससे डेड और ड्राई स्किन हटेगी। साथ ही स्किन साफ और जवां दिखेगी। इसके लिए आप शहद और चीनी का इस्तेमाल कर सकते है। बस 1 चम्मच चीनी में 2 चम्मच शहद मिलाएं और इसे होंठों के आस पास लगाएं। थोड़ी देर बाद साफ पानी से धो लें।
होंठों को करे मॉइश्चराइज
ड्राई होंठ भी झुर्रियों का कारण हो सकते है, ऐसे में आप होंठों को मॉइश्चराइज रखे। आप मॉइश्चराइज करने के लिए लिप बाम या शहद का इस्तेमाल कर सकते है। ध्यान रहे अपने होंठों के हिसाब से ही लिप बाम ले।
होंठों पर लागए मलाई
मलाई त्वचा की ड्राईनेस से लेकर काले होंठों के लिए बेस्ट मानी जाती है। बस पहले अपना चेहरा धो लें, फिर मलाई लगाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें। बता दे, होंठों पर रोजाना मलाई लगने से झुर्रियां कम होने के साथ – साथ होंठ मुलामय भी हो जाएंगे।
(Image/Freepik)