लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों में लहराते हुए बाल देखने की तमन्ना ही रह जाती है, वे ड्राई और फ्रिजी हो जाते है। साथ ही इन्हे मैनेज करने में परेशानी आती है।
ऐसे में आप Hair Serum का इस्तेमाल कर सकते है, इसमें सिलिकॉन आधारित लिक्विड होते है। ये बालों की लटों पर परत बनाते हैं और उन्हें ड्राई नहीं होने देते।
लेकिन इसे कैसे और कब लगाना चाहिए, ये आपको पता होना जरुरी है वरना बालों को फायदा नहीं मिलेगा।
Hair Serum कब इस्तेमाल करना चाहिए?
बाल धोकर आएं तो अपने बालों को तौलिए से सुखाकर इसे लगाए। साथ ही आप दूसरे या तीसरे दिन भी बालों पर इसका उपयोग कर सकते है, लेकिन सिरों पर ही लगाएं।
ध्यान दे, आपको इसकी कुछ बूंदें लेकर अपने स्ट्रैंड्स पर लगानी है और लगभग रूट्स से 4 इंच छोड़कर ही लगाना चाहिए।
Hair Serum के फायदे
ये फ्रिजीनेस को नियंत्रित करने में मदद करता है और बालों की चमक को बढ़ा कर इसे आकर्षक बनता है। इसे लगाने से बालों पूरी तरह से पॉलिश हो जाते है।
सीरम आपके बालों को ह्यूमिडिटी से सुरक्षा देता है, इन्हे वे नमी की कमी नहीं होने देता।
इसके उपयोग से बालों में जान आ जाती है, वे मुलायम और रेशमी लगते है। साथ ही ये बालों को स्वस्थ भी बनता है।
सीरम के इस्तेमाल से बाल खराब नहीं होते है, ये सुरक्षा कवच के रूप में बालो को गहराई से पोषण देता है।