लाइफस्टाइल डेस्क। Oily Hair Care Tips – ड्राई, ऑयली और डैमेज बाल की समस्या आजकल आम बात है, खासकर ऑयली बाल ज्यादा अच्छे नहीं लगते। इन बालो में अच्छा हेयरस्टाइल भी नहीं बन पाता है। ऐसे में आपको इनकी ज्यादा देखभाल करनी चाहिए, वरना बाल खराब होने लगते हैं। यहां कुछ टिप्स है जिन्हे आप फॉलो कर आसानी से ऑयली बालों की केयर कर सकती है।
सही तरीके से धोएं
बाल धोने का भी एक सही तरीका होता है, ऑयली हैं तो आपको बालों को वॉश करने की सही तकनीक पता होनी चाहिए। आप पहले बालों को गीला कर लें, फिर स्कैल्प पर थोड़ा सा शैंपू डालें। अब हल्के हाथों से स्कैल्प को रब करें। आपको अपनी जड़ों में शैंपू लगाने की जरूरत नहीं है, बालों को धोएंगी तो नीचे के सारे बाल भी साफ हो जाएंगे। साथ ही आप कम से कम 2 दिन में एक बार वॉश करें, ऐसा करने से बालों में जमी गंदगी साफ हो जाएगी।
कुछ जरुरी टिप्स
बालों को धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करे, साथ ही सुलझाने के लिए साफ कंघी का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
ऑयली हेयर के लिए कई शैंपू मिल जाएंगे, उसी हिसाब से शैंपू का इस्तेमाल करें।
स्कैल्प पर नाखून न लगाएं, ऐसा करने से इंफेक्शन होने की संभावना रहती है।
आप होममेड हेयर मास्क का उपयोग भी करे। साथ ही सल्फेट और ऑयल फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें। (Image/Pixabay)