depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

गुलाबी होंठों के लिए बेस्ट है ये 2 चीजें!

लाइफस्टाइलगुलाबी होंठों के लिए बेस्ट है ये 2 चीजें!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। सुंदर होंठ, चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने में मदद करते है। लेकिन अगर इसका रंग काला पड़ने लगे तो चेहरा दिखने में खरब लगता है। वैसे तो आजकल लोग होंठ की खूबसूरती के लिए कई तरह के लिप बाम का इस्तेमाल करते है। फिर भी होंठों का रंग काला पड़ने लग जाता है। ऐसे में क्यों न आप असरदार घरेलू नुस्खे अपनाकर देखे। शयद ये नुस्खे आपकी समस्या को दूर कर दे।

चुकंदर

चुकंदर सेहत और स्किन दोनों के लिए बेस्ट माना जाता है। इसका जूस गुलाबी होंठों के लिए बहतरीन है। बस एक चम्मच चीनी और 2-3 चम्मच चुकंदर का जूस ले। इसे अच्छे से मिक्स करे। अब रात को सोने से पहले इसे होंठों पर लगाएं और मसाज करें। सुबह होंठों को साफ कर लें। इसके इस्तेमाल से काले पड़े होंठ गुलाबी होने लगेंगे।

खीरा

खीरा होंठों को हाइड्रेट रखने के साथ – साथ उन्हें काले नहीं पड़ने देता। बस आपको 1 खीरा लेना है, फिर इसे धोकर मिक्सी में पीस लें। साफ कपड़े की मदद से खीरा का जूस निकल कर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। जब ये ठंडा हो जाए तब खीरा के जूस में रूई भिगोएं, फिर इसे होंठों पर लगा लें। आधे घंटे बाद ठंडे पानी से होंठों को धो ले। रोजाना ऐसा करने से फायदा होगा।

इन बातो का भी रखे ध्यान

हफ्ते में एक बार होंठों को एक्सफोलिएट जरूर करे, इसके लिए आप चीनी और शहद का इस्तेमाल कर सकते है। चाहे तो लिप मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते है। होंठों को ड्राई न होने दे, इसके लिए लिप बाम या मलाई का उपयोग करे।

(Image/Freepik)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related