लाइफस्टाइल डेस्क। नाखूनों की देखभाल उतनी ही जरुरी है जीतनी आप अपने चेहरे की करते है। अगर आप सही से नाखून की देखभाल नहीं करते है तो वे पीले पड़ जाते हैं। ये पीले नाखून देखने में बेहद गंदे लगते है। वैसे तो नाखूनों के पीले पड़ने के कई कारण हो सकते है घर के कामकाज या आयरन की कमी आदि।
अगर आप नाखूनों के पीलेपन से छुटकारा पाना चाहती है तो इन स्टेप को जरूर फॉलो करे, ये आपके नाखूनों की खोई सुंदरता लेकर आएगा। चलिए जानते है।
स्टेप 1 नींबू
नींबू में सिट्रिक एसिड होता है,जो नाखूनों को अच्छे से साफ करता है। आप हाथों को साफ पानी से धो लें और कटे नींबू को 2 से 4 मिनट तक हल्के हाथों से नाखूनों पर रगड़ें।
स्टेप 2 चंदन पाउडर और गुलाब जल
नींबू से रगड़ने के बाद हाथों को अच्छे से धो लें और एक बाउल में चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाएं। इन्हे मिलाकर हाथों और नाखूनों पर लगा लें। 15 से 20 मिनट रुके फिर कॉटन और पानी की मदद से अच्छे से धो ले।
स्टेप 3 मॉइस्चराइजर
अब नेल्स को शेप दें , फिर नाखूनों और उसके आस पास की त्वचा को अच्छे से मॉइस्चराइज कर ले। ये तीनो स्टेप्स आपको हफ्ते में करीब 2 बार करना होगा। इसको फॉलो करने से नाखून खूबसूरत और त्वचा मुलायम होगी।
(Image/Pixabay)