शहद से करे बालों को सीधा, जाने कैसे?

लाइफस्टाइलशहद से करे बालों को सीधा, जाने कैसे?

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। आजकल महिलाओं को सीधे बाल काफी पसंद आते है, इसके लिए ट्रीटमेंट में काफी पैसे खर्च कर देती है। लेकिन जो बात नेचुरल चीजों से आती है वे इन ट्रीटमेंट में पूरी नहीं होती। आप घर पर ही अपने बालो को शहद की मदद से सीधा कर सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे ये किसी तरह से होगा।

बस आप 1 चम्मच शहद, 2-3 चम्मच दूध और एक स्प्रे बोतल ले। अब स्प्रे बोतल में एक चम्मच शहद के साथ दो-तीन चम्मच दूध मिला लें। इन्हे अच्छे से मिक्स करे, बस ये तैयार है लगने के लिए।

इसे इस्तेमाल करने से पहले बालों को धो ले, लेकिन शैंपू से नहीं बल्कि नॉर्मल पानी से धोना है। फिर बालों को अच्छे से सूखा ले। अब शहद से बना यह पेस्ट लगाना है, इसके लिए बालों पर स्प्रे करें। इसे जड़ों में भी इसे लगाना है। ध्यान दे, पेस्ट से अच्छी तरह से बाल भीगने चाहिए। फिर हल्के हाथों से मसाज करनी है, इसे बालों को पूरा पोषण मिलेगा।

honey for hair benefits

इसे आप करीब आधे घंटे तक लगा रहने दें और कैप से कवर कर। आधे घंटे बाद, इसे वॉश करे, इसके लिए नॉन-सल्फेट माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें। शैंपू के बाद बालों को कंडीशन जरूर कर ले।

बता दे, दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और ये शरीर के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके अलावा, दूध में फैट भी होता है, जो बालों को सॉफ्ट बनाते है। वही, शहद बालों को मॉइश्चराइज करता है और बालों में शाइन भी लाता है।

(Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Supreme Court का केंद्र सरकार को झटका, ‘वन रैंक वन पेंशन’ का शीघ्र भुगतान के आदेश

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को बड़ा...

फायरिंग से दहला CCSU कैंपस, छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला

मेरठ। सीसीएसयू कैंपस में आज छात्र नेता पर फायरिंग...

WPL से बाहर होने के करीब RCB, पांचवां मैच भी हारी

महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की हार...

डीप क्लीन के लिए इस्तेमाल करे ये पील-ऑफ मास्क!

लाइफस्टाइल डेस्क। डीप क्लीन स्किन के लिए जरूर होता...