लाइफस्टाइल डेस्क। आजकल महिलाओं को सीधे बाल काफी पसंद आते है, इसके लिए ट्रीटमेंट में काफी पैसे खर्च कर देती है। लेकिन जो बात नेचुरल चीजों से आती है वे इन ट्रीटमेंट में पूरी नहीं होती। आप घर पर ही अपने बालो को शहद की मदद से सीधा कर सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे ये किसी तरह से होगा।
बस आप 1 चम्मच शहद, 2-3 चम्मच दूध और एक स्प्रे बोतल ले। अब स्प्रे बोतल में एक चम्मच शहद के साथ दो-तीन चम्मच दूध मिला लें। इन्हे अच्छे से मिक्स करे, बस ये तैयार है लगने के लिए।
इसे इस्तेमाल करने से पहले बालों को धो ले, लेकिन शैंपू से नहीं बल्कि नॉर्मल पानी से धोना है। फिर बालों को अच्छे से सूखा ले। अब शहद से बना यह पेस्ट लगाना है, इसके लिए बालों पर स्प्रे करें। इसे जड़ों में भी इसे लगाना है। ध्यान दे, पेस्ट से अच्छी तरह से बाल भीगने चाहिए। फिर हल्के हाथों से मसाज करनी है, इसे बालों को पूरा पोषण मिलेगा।
इसे आप करीब आधे घंटे तक लगा रहने दें और कैप से कवर कर। आधे घंटे बाद, इसे वॉश करे, इसके लिए नॉन-सल्फेट माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें। शैंपू के बाद बालों को कंडीशन जरूर कर ले।
बता दे, दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और ये शरीर के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके अलावा, दूध में फैट भी होता है, जो बालों को सॉफ्ट बनाते है। वही, शहद बालों को मॉइश्चराइज करता है और बालों में शाइन भी लाता है।
(Image/Pixabay)