लाइफस्टाइल डेस्क। होली का त्यौहार आने ही वाला है, ऐसे में रंगो से बचा नहीं जा सकता। ये रंग त्वचा को प्रभावित कर स्किन खरब कर देते है, इसलिए जरुरी है की आप इसकी पहली ही तैयारी कर ले।
आप होममेड उबटन से गहरे से गहरा रंग त्वचा से निकाल सकते है, लेकिन कैसे आईये जानते है।
आटे और मुल्तानी मिट्टी
1 बड़ा चम्मच आटा, 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 बड़ा चम्मच दूध और 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल ले। अब इन्हे मिक्स करें और फिर इसे चेहरे पर थोड़ा सा स्क्रब करके लगाएं। 15 से 20 मिनट तक रुके फिर चेहरे को पानी से धो ले।
शहद, आटे और बेसन
1 बड़ा चम्मच आटा , 1 बड़ा चम्मच बेसन , 1 बड़ा चम्मच शहद , और 1 छोटा चम्मच गुलाब जल ले। अब इन सबको एक बाउल में मिला ले और चेहरे को थोड़ा स्क्रब करते हुए लागए। 20 मिनट रुके फिर चेहरे को धो ले।
आटे और ओट्स
1 बड़ा चम्मच आटा , 1 बड़ा चम्मच रोल्ड ओट्स , 1 बड़ा चम्मच दही और 1 चुटकी हल्दी ले। अब बाउल में इन सबको अच्छे से मिक्स कर ले, फिर चेहरे पर लगाएं और 2 मिनट स्क्रब करें। 15 से 20 मिनट रुके और फिर धो ले।
(Image/Pixabay)