depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

घर पर तैयार करे ये Homemade Hair Mask!

लाइफस्टाइलघर पर तैयार करे ये Homemade Hair Mask!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। आजकल आपको कई ऐसे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, जो बेजान बालों में जान डालने की बात करते है। लेकिन केमिकल्स होने के कारण इन प्रोडक्‍ट्स का ज्यादा असरदार नहीं होता। इसलिए लोग घर पर तैयार किए गए Hair Mask का उपयोग करना ज्यादा पसंद करते है। अगर आप भी घर पर Hair Mask के उपयोग करने की सोच रहे है तो आज हम आपको 3 ऐसे Homemade Hair Mask के बारे में बातएंगे, जो काफी असरदार है।

दूध और शहद मास्‍क

बस 1 कप दूध और 2 बड़े चम्मच शहद ले। इन्हे अच्छे से मिक्स करें और इस मिश्रण को बालों की जड़ों पर लगा ले। फिर स्कैल्प की हल्की मसाज करें और 5 मिनट के लिए हॉट टॉवल ट्रीटमेंट करे। हॉट टॉवल ट्रीटमेंट आप कम से कम 3 बार करे। फिर बालों को वॉश कर ले। इस मास्क का उपयोग आपको महीने में 2 बार करना है।

नारियल का तेल और एलोवेरा जेल मास्‍क

1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल और 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल ले। फिर इन्हे मिक्‍स कर लें और बालों की जड़ों पर लग ले। ये आप बालों को रात में सोने से पहले लगाएं। दूसरे दिन सुबह के समय बालों को वॉश कर ले। कोशिश करे हफ्ते में एक बार यह होममेड हेयर ट्रीटमेंट बालों को दे।

पपीता और केले मास्‍क

2 बड़े चम्मच पपीते का पेस्ट , 2 बड़े चम्मच केले का पेस्ट और 1 विटामिन-ई कैप्सूल ले। अब इन्हे अच्छे से मिक्स करें, फिर पेस्ट को बालों में लगाएं और 30 मिनट तक रुके। इसके बाद, बालों को पहले पानी से धोकर फिर शैंपू करे। 15 दिन में एक बार यह होममेड हेयर मास्क लागए। ये ड्राई बाल के लिए बेस्ट मास्क है।

(Image/Pexels)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related