लाइफस्टाइल डेस्क। शाइनी बालों की चाहत हर किसी को होती है, इसके लिए लोग हर उपाय इस्तेमाल करते है। खासकर बाजार से महंगे शैंपू लेकर उसका इस्तेमाल करते है। ऐसे करने से कुछ खास फर्क तो नहीं आता साथ ही पैसे भी बर्बाद हो जाते है।
इसीलिए आपको ऐसे समय में घरेलू नुस्खे आजमाने चाहिए, नेचुरल चीजे आपको कोई नुक्सान नहीं देती है। साथ ही बालों को अंदर से शाइनी बनती है। चलिए जानते है वे कौन से उपाय है जिन्हे आप इस्तेमाल कर सकती है।
बस चार चम्मच शहद और चार चम्मच ऑलिव ऑयल को एक कटोरी में मिक्स कर लें। ये हेयर मास्क काफी लाभकारी है। जब हेयर मास्क तैयार हो जाए तब पहले अपने बालों अच्छे से सुलझा लें। फिर इस हेयर मास्क को बालों में लगाएं। इसे कम से कम आधे घंटे तक लगा रहने दें। फिर माइल्ड शैंपू से अच्छे से धो लें। ये काम आप हफ्ते में कम से कम दो बार करे।
इस हेयर मास्क के फायदे
शहद की मदद से बालों की ड्राइनेस कम होती है और ऑलिव ऑयल बाल डीप कंडीशन करने में मदद करता है।
शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपके स्कैल्प में बैक्टीरिया को पनपने नहीं देते। वही, ऑलिव ऑयल डैमेज बाल रिपेयर करता है।
अगर आप दो मुंह बाल से परेशान है तो ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करे। ऑलिव ऑयल बालों को अच्छे से नरिश भी करता है।
(Image:istock)