depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

अगर पेट की जलन से हैं परेशान तो यह फल आपके आएगा बहुत काम

रसोई Bytesअगर पेट की जलन से हैं परेशान तो यह फल आपके आएगा...

Date:


अगर पेट की जलन से हैं परेशान तो यह फल आपके आएगा बहुत काम

अगर आपके पेट में जलन है तो चकोतरा आपके लिए फ़ायदेमद होगा क्युकि  इस फल का एक गिलास रस सर्दियों में विटामिन-सी के स्तर को बढ़ाता है। इसमें पोटैशियम और लाइकोपीन सहित कई पोषक तत्व और विटामिन होते हैं। इसके अलावा इस फल में कैल्शियम, शर्करा और फास्फोरस भी मौजूद होता है। इसका सेवन सेहत को कई तरह के फायदे दे सकता है। आइए जानते हैं चकोतरा फल के फायदों के बारे में…

उच्च मात्रा में फाइबर पाए जाने की वजह से यह फल भूख को कम करने का काम करता है। कहा जाता है कि इस फल की गंध भूख की भावना को कम कर देती है। इसलिए वजन घटाने वाले लोग अक्सर इसे अपने आहार में शामिल करते हैं। 

अगर पेट की जलन से हैं परेशान तो यह फल आपके आएगा बहुत काम
Image by Jill Wellington from Pixabay 

इस फल के जूस का सेवन करने से सामान्य थकान को दूर करने में मदद मिल सकती है। अगर आप चकोतरा और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर पीएं, तो यह आपके ऊर्जा के स्तर को बढ़ा सकता है। 

चकोतरा को पेट संबंधी समस्याओं में फायदेमंद माना जाता है। यह कब्ज और अपच की समस्या को सुलझाने के साथ ही पेट में होने वाली गर्मी और जलन को ठीक करने में सहायक होता है। 

इस फल में भरपूर मात्रा में बीटा कैरोटीन होता है, जो आंखों को स्वस्थ रखने और दृष्टि में सुधार करने के लिए जरूरी है। अगर आप रोजाना सिर्फ एक चकोतरे का सेवन करते हैं, तो यह आंखों के तनाव और बुढ़ापे में आंखों को होने वाले नुकसान से बचा सकता है। 

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

इज़राइल-ईरान तनाव ने बढ़ाई शेयर बाजार की टेंशन, भारी बिकवाली

सोमवार को व्यापक बिकवाली के कारण भारतीय इक्विटी सूचकांकों...

मरा हुआ हाथी भी सवा लाख का

अमित बिश्नोईकहते हैं मरा हुआ भी हाथी सवा लाख...