depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

कलौंजी और रीठा तेल का करे इस्तेमाल, झड़ते बालों की समस्या हो जाएगी दूर

लाइफस्टाइलकलौंजी और रीठा तेल का करे इस्तेमाल, झड़ते बालों की समस्या हो...

Date:


कलौंजी और रीठा तेल का करे इस्तेमाल, झड़ते बालों की समस्या हो जाएगी दूर

एक्सपर्ट की माने तो  दिन में 50-100 बालों का टूटना नॉर्मल होता है, लेकिन अगर इससे ज्यादा बाल टूट रहे हैं तो ये परेशान करने वाली समस्या है | इसी वजह से आज हम आपको ऐसे तेल के बारे में बताएंगे जो झड़ते बालों की समस्या को दूर कर सकता है। आप इस तेल को घर में तैयार कर सकते हैं।

रीठा और कलौंजी

रीठा बालों को मजबूत करके उनको तेजी से बढ़ते हैं। रीठा में आयरन होता है जो बालों को घना बनाता है | इसके अलावा इसमें ये एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है जो  स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं दूर करती है।

कलौंजी रोम छिद्रों को पोषण देकर उनको मजबूत करती है | कलौंजी में एंटी फंगल और एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व है जो स्कैल्प इंफेक्शन दूर कर सकते है | 

Read also: सरसों का तेल बालों के लिए कितना फायदेमंद, शायद नहीं जानते होंगे आप

 तेल को इस तरह करे तैयार

रीठा और कलौंजी के बीज़ों को पीस लें, इनको अलग-अलग पाउडर की तरह पीस लें | पाउडर को किसी कांच कंटेनर में डाल लो, फिर नारियल तेल को 5 मिनट गर्म करके इसमें कलौंजी और रीठा पाउडर को मिक्स कर ले | एक पैन लें और उसमें पानी डालें और 5 मिनट तक उबलने दें, फिर  गैस बंद कर के जो तेल अपने कांच के कंटेनर में डाला है उसको को पैन के ऊपर रख दे | अब बस तेल को तब तक पकाए जब तक कि पानी ठंडा न हो जाए | 

Read also: कोविड रिकवरी के बाद बाल झड़ रहे हैं तो अपनाए ये उपाय

इस तरह से लगाए 

उंगुलियों से तेल को स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें, फिर 15-20 मिनट के बाद शैंपू कर लें। इस तेल को आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जापान की मुद्रा येन में भारी गिरावट

जापान की मुद्रा येन में बुधवार को भारी गिरावट...

पप्पू यादव बन गए पप्पू, इंडिया गठबंधन में सीटों का आधिकारिक बंटवारा

बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा...