depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Gelatin Face Mask: चमकदार स्किन पाने के लिए जिलेटिन से बनाएं फेस मास्क!

लाइफस्टाइलGelatin Face Mask: चमकदार स्किन पाने के लिए जिलेटिन से बनाएं फेस...

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। Gelatin Face Mask – नेचुरली स्किन की देखरेख करना काफी मुश्किल हो जाता है, मार्केट में स्किन की केयर के लिए मिलने वाले प्रोडक्ट्स कई बार स्किन को डैमेज कर देते है। ऐसे में आपको घर पर ही फेस मास्क बनाना चाहिए। आज हम आपको जिलेटिन की मदद से बनने वाले कुछ होममेड फेस मास्क के बारे में बातएंगे। चलिए जानते है। 

जिलेटिन और ऑलिव ऑयल 

एक छोटा चम्मच जिलेटिन, 5-6 चम्मच दूध, एक चम्मच जैतून का तेल और 3/4 चम्मच शहद ले। अब जिलेटिन को एक बाउल में डालें और दूध डालकर मिक्स करें।  15-20 मिनट ऐसे ही रख दे, फिर  जैतून का तेल और शहद डालकर  मिक्स करें। अब इस  मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने पर इस मास्क को पील ऑफ करते हुए निकले। 

जिलेटिन और केले

एक चम्मच जिलेटिन, 5-6 चम्मच पानी या दूध, आधा चम्मच ग्लिसरीन और एक पका केला ले। पहले एक बाउल में जिलेटिन व दूध या पानी डालकर मिक्स करें, 20-30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर इसमें  ग्लिसरीन और पके हुए केले को मैश करके मिक्स करें। अब अपने फेस पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से चेहरे को धो ले। 

जिलेटिन और दूध 

एक टी-स्पून जिलेटिन पाउडर और 3-4 चम्मच दूध ले। पहले माइक्रोवेव सेफ बाउल में जिलेटिन पाउडर और दूध डालें। इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब बाउल में माइक्रोवेव में रखकर 10 सेकंड के लिए गरम करें। फिर इसे निकलकर हल्का ठंडा होने दें। ठंडा हो जाए तब इसे स्किन पर लगाकर छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से फेस को धो ले और मॉइश्चराइज करें।

इन फेस मास्क को बनाकर इस्तेमाल करे और नेचुरल तरीके से एक खूबसूरत ग्लोइंग त्वचा पाएं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रंग में लौटे रसेल, क्लासेन की मेहनत पर फिरा पानी

कल रात कोलकाता के ईडेन गार्डन पर दो तूफ़ान...

शेयर बाज़ार में हरियाली, चौतरफा खरीदारी

गुरूवार को शेयर बाज़ार हलकी बढ़त के साथ खुला...

दिलीप घोष ने पूछा ममता के पिता का पता, कांग्रेस को घेरते घेरते गिर गयी भाजपा

मंडी का भाव पूछकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत भाजपा...

RCB को मिली जीत, शिखर की कप्तानी पर उठे सवाल

पहले आईपीएल खिताब की आज तक तलाश कर रही...