सर्दियों में बनाएं हड्डियों को मजबूत, खाएं ये फूड्स!

लाइफस्टाइलसर्दियों में बनाएं हड्डियों को मजबूत, खाएं ये फूड्स!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। Food For Strong Bones – आजकल की लाइफस्टाइल काफी मुश्किल हो गयी है, जिसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। खासकर जब हड़िया कमजोर होती है तो सोते-जागते दर्द कही ना कही होता ही है।

क्या आप जानते है, अडल्ट्स को 1000 मिलीग्राम कैल्शियम की जरूरत हर रोज होती है, साथ ही मैग्नीशियम, विटामिन-ए, विटामिन-डी आदि की भी जरूरत हर रोज होती है। तभी शरीर सेहतमंद रहता है।

लेकिन क्या हम रोजाना इसे ले रहे है ? ध्यान दे, दूध पीने और धूप में बैठने से काम नहीं चलेगा, आपको अपनी डाइट में कुछ बदलाव करने होंगे। चलिए जानते है।

Food For Strong Bones

अभी सर्दियों का मौसम है तो आपको ये फूड्स आसानी से कही भी मिल जाएंगे, आप इन्हे अपनी डाइट में शामिल कर के देखे। आपकी हड्डियों की समस्या जल्द से जल्द ठीक हो जाएगी।

गाजर और पालक जूस

Food For Strong Bones

रोजाना आप 6 कच्ची गाजर और 50 ग्राम पालक का जूस पिए, ये शरीर में 300 एमजी कैल्शियम की कमी पूरी करेगा। साथ ही ये न्यूट्रिएंट्स से भरा होता है, ये सेहत को तो बेहतर करेगा ही लेकिन साथ ही स्किन में ग्लो आएगा।

होल ग्रेन्स

Food For Strong Bones

राजमा, काबुली चना, ब्लैक दाल, कुलीथ में 200-250 एमजी तक कैल्शियम होता है, इसे अपनी डाइट में शामिल करे। लेकिन अगर आपको पित्त या फिर अपच जैसी समस्या है तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

तिल

Food For Strong Bones

आप चाहे तो सफेद और काले तिल को अपनी डाइट में शामिल कर सकते है, इसमें 100 ग्राम तिल में 1400 एमजी कैल्शियम होता है। आप चाहे तो इसकी चटनी भी बना सकते है। साथ ही सर्दियों के समय तिल का सेवन अच्छा माना जाता है।

इसके अलावा, हरी पत्तेदार सब्जियां, ब्रोकली, सोयाबीन, अंजीर और सीरियल्स भी कैल्शियम की मात्रा बेहतर करते है। अभी सर्दियों का मौसम है तो बथुआ, पालक, मेथी जैसी चीजों को रोजाना अपनी डाइट में ले।

(Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कर्नाटक में भाजपा को मिलेगा पूर्ण बहुमत: येदियुरप्पा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है,10 मई...

कांग्रेस अध्यक्ष के गढ़ में पीएम मोदी का रोड शो

कर्नाटक दावणगेरे में प्रधानमंत्री मोदी ने आज रोड शो...

Weather Update: दिल्ली सहित उत्तर भारत में मौसम का अलर्ट, हवाई यातायात प्रभावित

नई दिल्ली। दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों...