Facial Hair Removal At Home: ये उबटन है कमाल का, कम करेगा चेहरे के अनचाहे बाल!

लाइफस्टाइल डेस्क। Facial Hair Removal At Home - चेहरे के अनचाहे बाल सुंदरता को कम कर देते है, लोग इसे हटाने के लिए ढेरों क्रीम और अन्य प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है। लेकिन फिर भी ये ठीक से कम नहीं होते, इसीलिए आज हम आपको एक ऐसा उबटन बताएंगे, जो अनचाहे बाल को कम करने में आपकी मदद करेगा। चलिए जानते हैं।
आप बस एक बाउल में बेसन हल्दी, शहद, गेहूं का आटा, सरसों का तेल डालें और जरूरत के अनुसार पानी मिलकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट रुके। फिर चेहरे को हल्के हाथ से रगड़ कर उबटन को छुड़ा लें। चाहे तो चेहरे को पानी से धो सकते है। हफ्ते में एक बार ऐसा करे, चेहरे के बाल कम हो जाएंगे।
Read also: Gums Health Tips: मसूड़ों को हेल्दी बनाने के लिए फॉलो करे ये टिप्स!
इसके अलावा, चेहर पर लंबे बाल हैं तो ये न सोचे की उबटन के इस्तेमाल से एक दिन में ही ये हट जाएंगे, आपको उबटन का इस्तेमाल कई बार करना होगा। चेहरे पर घाव है या फिर कोई एलर्जी है, तो उबटन का इस्तेमाल न करे।
ध्यान दे, उबटन को चेहरे पर देर तक न रखे वरना हटने में मुश्किल होगी। साथ ही त्वचा सेंसिटिव है तो इसे लगने से पहले स्किन एक्सपर्ट से सलाह करे।