Dharm: हनुमान चालीसा के हैं ये लाभ, नियमित करें हनुमान चालीसा

हनुमान जी की पूजा का हिन्दू धर्म में खासा महत्व है, जहाँ हर प्रकार के दुःखों का निवारण और भय से मुक्ति के लिये इसका पाठ नियमित रूप से करना चाहिये। इसके साथ ही इसका पाठ जीवन के अन्य पहलुओं में भी लाभदायक है, साथ ही इसके पाठ से शांति और भय का नाश होता है। बता दें कि यह रचना एक काव्यात्मक 40 छंदों वाली रचना है, वहीं तुलसीदास जी बचपन से ही श्रीराम और हनुमान जी के भक्त थे, जहाँ उनकी कृपा से ही उन्होंने इसकी रचना की।
धन की है कमी, करें हनुमान चालीसा का पाठ-
रामायण में ऐसा लिखा है कि भगवान हनुमान अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता हैं, वहीं इनके स्मरण से जीवन में कभी धन की समस्या नहीं होती है, वहीं अगर आप आर्थिक समस्याओं का अनुभव कर रहें हैं, तो आप इसका नियमित पाठ करना शुरू कर दें।
भूत-प्रेत बाधा है सताती, ऐसे पाये मुक्ति-
यदि आपके मन में अनजाना भय बना रहता है, तो ऐसे में आप हनुमान चालीसा का पाठ करें, जहाँ चालीसा का पाठ करने से बुरी शक्तियां, भूत-प्रेत आदि का भय आपको छुएगा भी नहीं।
कमजोर है स्मरण शक्ति, करें चालीसा का पाठ-
चालीसा के वर्णन हनुमान जी बल, बुद्धि और विद्या के दाता हैं, वहीं उन्हें यह आशीर्वाद माँ सीता और श्रीराम से मिला। जहाँ हनुमान चालीसा का पाठ स्मरण शक्ति, बुद्धि को बढ़ाता है।