लाइफस्टाइल डेस्क। दाल चावल रोजाना भारतीय घरों की रसोई में बनता है, स्वाद में तो ये अच्छा लगता ही है, लेकिन साथ ही सेहत के लिए भी ये बेस्ट होता है। दाल चावल खाने के कई फायदे होते है, जो शयद आप जानते होंगे। ये इम्यूनिटी से लेकर बच्चों की ग्रोथ में मदद करता है। इसके अलावा, इसके कई और फायदे भी है, जो आपके शरीर को लाभ पहुंचाने का काम करते है।
वजन कम
जो लोग वजन कम करने का प्रयास करते है वे अक्सर चावल खाने से बचते है। लेकिन अगर आप दाल चावल का सही तरीके और समय पर सेवन करेंगे तो आपको काफी फायदा हो सकता है।
पाचन
दाल चावल हल्का भोजन होता है, इसे पचना काफी आसान होता है। साथ ही अगर आप दाल चावल और घी एक साथ खाएंगे तो ये आपके पाचन के लिए बेहतर सबित होगा।
मेटाबॉलिज्म
दाल और चावल मेटाबॉलिज्म को तेज करने में भी मदद करते है। अगर मेटाबॉलिज्म तेज होगा तो ये कैंसर, हृदय जैसे रोगे के खतरे को काम करते है।
प्रोटीन
दाल चावल प्रोटीन का एक अच्छा ऑप्शन है, इसके सेवन से शरीर को अलग-अलग प्रकार के प्रोटीन मिलते है जैसे की – प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, कैल्शियम और काब्र्स। बता दे, प्रोटीन मांसपेशियों के लिए बहुत जरूरी है।
हेल्दी फूड
अगर आप कुछ हेल्दी खाना चाहते है तो दाल और चावल का कांबिनेशन बेस्ट है। इसे खाने के बाद अच्छा सा लगता है और आप हेल्दी महसूस करते है।
इन सब के अलावा, अगर आप नियमित दाल चावल खाते हैं तो मोटापा, डायबिटीज, अल्जाइमर, अस्थमा और बीपी जैसी समस्याएं कंट्रोल में रहती है। साथ ही स्कीन भी चमकदार बनी रहती है।
(Image/Freepik and Pixabay)