लाइफस्टाइल डेस्क। क्या आप लोग जानते है चावल का आटा ब्यूटी रूटीन में भी शामिल किया जा सकता है? लेकिन कैसे ये सवाल आपके दिमाग में जरूर आया होगा। चावल के आटे से फेस पैक तो शयद कई लोगो ने इस्तेमाल भी किया हो लेकिन इससे बालों में भी लगया जा सकता है। इसे बाल सुन्दर लगते है और साथ ही बालों से जुड़ी प्रॉब्लम्स कम होती है। चलिए जानते है।
स्कैल्प क्लींजर
चावल का आटा बेहतरन स्कैल्प क्लींजर के रूप में काम करता है, ये फंगल इंफेक्शन को दूर करने के साथ ही स्कैल्प से बिल्डअप, गंदगी व अतिरिक्त ऑयल को हटाता है।
बालों की ग्रोथ
अगर आपका स्कैल्प हेल्दी होगा तो बालों की ग्रोथ अपने आप ही अच्छी हो जाएगी। ये स्कैल्प ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर कर अच्छी बालों की ग्रोथ करने में मदद करता है।

हेयर फॉल
हेयर फॉल से परेशान है तो चावल का आटा आपकी मदद कर सकता है। ये बालों को अधिक मजबूत और स्मूद बनाता है, जिससे हेयर फॉल की समस्या काफी कम हो जाती है।
कंडीशन
चावल का आटा बालों के लिए एक कंडीशनिंग एजेंट है, क्योंकि इसमें अमीनो एसिड बालों की लटों को कोट करते है और उन्हें मजबूत और चमकदार बनाते है। इससे बालों को नेचुरली स्ट्रेट किया जा सकता है।
(All Image/Freepik)