किडनी का रखे ख्याल, इन फूड्स का करे सेवन!

लाइफस्टाइलकिडनी का रखे ख्याल, इन फूड्स का करे सेवन!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। किडनी एक ऐसा अंग है, जिसका ख्याल रखना बेहद जरुरी है। इसका प्रमुख काम ब्‍लड को साफ करना होता है। अगर ये ठीक से काम न करे तो काफी गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ सकता हो।

वैसे बता दे, बढ़ती उम्र, केमिकल्‍स, हाई ब्‍लड प्रेशर, रिन मार्ग में इंफेक्‍शन, रसौली और यूरिन पथरी कई ऐसे कारण है जो किडनी को नुकसान दे सकते है। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे है, ये आपको हेल्‍दी रख सकते है।

ब्‍लू बेरीज

best food for kidney health in hindi

ब्‍लू बेरीज एंटीऑक्‍सीडेंट्स से भरपूर होती है, इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते है। इसमें सोडियम और फॉस्फोरस की मात्रा कम होती है, जिसे आपकी किडनी सुरक्षित रहती है।

लहसुन

best food for kidney health in hindi

लहसुन किडनी की समस्‍याओं, हाई ब्‍लडप्रेशर और ऑक्‍सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद करता है, इसमें एलिसिन तत्‍व पाया जाता है। साथ ही इसमें एंटी-हाइपरटेंसिव, एंटी-ऑक्सीडेंट और नेफ्रोप्रोटेक्टिव गुण भी होते है। ये कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में मदद करते है।

लाल अंगूर

best food for kidney health in hindi

लाल अंगूर विटामिन-सी और फ्लेवोनोइड्स से भरपूर होते है, ये किडनी के साथ – साथ एजिंग के लक्षणों, डायबिटीज, एथेरोस्क्लेरोसिस आदि को रोकने का काम करते है।

फूलगोभी

best food for kidney health in hindi

फूलगोभी का इस्‍तेमाल एंटी-कैंसर और एंटी-वायरल गुणों के लिए किया जाता है। ये एलर्जी, मेटाबॉलिक और इंफ्लेमेटरी से जुड़ी समस्‍याओं के लिए लाभकारी मानी जाती है।

(Images Credit: istock)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

पीएम मोदी ने कहा-विपक्ष के हमले और तेज़ होंगे

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की सांसदी जाने के बाद...

गर्मी में बैटरी और इनवर्टर खरीदते समय रखे इस बातों का ध्यान

मेरठ। गर्मियों के मौसम में बिजली जाने की समस्या...

Supreme Court: सांसदी-विधायकी खत्म होने के खिलाफ याचिका दायर कर की यह मांग

नई दिल्ली। मोदी सरनेम पर मानहानि मामले में राहुल...

अफ़ग़ानिस्तान की पाकिस्तान पर पहली टी20 आई जीत

शारजाह में 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच...