लाइफस्टाइल डेस्क। स्किन हो या बाल दोनों के लिए तेल का इस्तेमाल किया जाता है। ये स्किन और स्कैल्प को मॉइश्चर देता है और कई फायदे भी देता है। लेकिन लोग ज्यादा तेल का इस्तेमाल करना नहीं पसंद करते। ऐसे में आप ड्राय ऑयल का इस्तेमाल करे , ये काफी लाभकारी हो सकता है। ये आपको चिपचिपेपन का अहसास भी नहीं होने देगा।
Dry Oil स्किन द्वारा आसानी से अब्जॉर्ब होता है, जिसके कारण चिपचिपेपन का अहसास नहीं होता। आप इसे आराम से अपने स्किन व स्कैल्प पर इस्तेमाल कर सकते है।
Dry Oil के फायदे
Dry Oil स्किन में जल्दी अब्जॉर्ब हो कर स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है।
ये हाइड्रेशन को भी लॉक करने में मदद करता है।
इसको लगाने से आपको ग्रीसी महसूस नहीं होगा और आप रिफ्रेश फील करेंगे।
बालों को अतिरिक्त शाइन देने के लिए सूखे बालों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
नाखूनों में ड्राय ऑयल की कुछ बूंदों से मालिश करने से नाखून अधिक मजबूत होते है।
बता दे, तिल का तेल, रोज़हिप ऑयल, एवोकाडो ऑयल, ग्रेपसीड ऑयल और सूरजमुखी का तेल ये सब Dry Oil में आते है।
(Image/Pixabay)