depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

चेहरे पर रहती है सूजन, तो इस तरह करें ठंडे पानी का इस्तेमाल

लाइफस्टाइलचेहरे पर रहती है सूजन, तो इस तरह करें ठंडे पानी का...

Date:


चेहरे पर रहती है सूजन, तो इस तरह करें ठंडे पानी का इस्तेमाल

लाइफस्टाइल डेस्क: स्किन में लंबे समय तक ग्लों के लिए ठंडा पानी ही काफी है, लेकिन  ज़रूरी है कि हम कुछ बातों का खास ध्यान रखें। चेहरे की चमक के लिए सुबह-सुबह बिस्तर से उठकर चेहरे को ठंडे पानी से वॉश करें। तो आइए जानते हैं ठंडे पानी से चेहरा धोने के फायदे।

सुबह बिस्तर से उठते ही ठंडे पानी से चेहरा वॉश करें, एक्सट्रा ऑयल से मुक्ति मिलेगी साथ ही चेहरा ग्लो भी करेगा।

ठंडे पानी से चेहरे से धोने से स्किन जवा और तरोताजा दिखती है। ऐसा करने से चेहरे पर मौजूद झुर्रियों और लाइनों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

हरे को ठंडे पानी से धोने से स्किन की डलनेस कम होती है |  इसके अलावा ठंडा पानी अधिक रक्त पंप करता है, जिससे स्किन अधिक साफ दिखती है। 

ठंडे पानी से चेहरा धोने से चेहरे के छिद्र बंद भी बंद हो जाते है और स्किन पोर्स को बंद करने के लिए ठंडा पानी कारगर है | 

Read also: डेढ़ साल में डॉक्टरों द्वारा दी गई सेवा अनुकरणीय: पीएम मोदी

अगर चेहरा सुबह बिस्तर से उठकर फूला हुआ महसूस होता है, तो ठंडा पानी से चेहरा वॉश करें। चेहरा का सूजने का कारण है सोते समय हमारी कोशिकाएं रिजनरेट होती हैं, और स्किन पर रोम छिद्र अधिक खुलते है और चेहरा सूज जाता है | 

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिलीप घोष ने पूछा ममता के पिता का पता, कांग्रेस को घेरते घेरते गिर गयी भाजपा

मंडी का भाव पूछकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत भाजपा...

गिरावट में खुलकर चढ़ा बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार...

रात्रि 11.15 मिनट से शुरू होगा होलिका दहन, बनेंगे कई शुभ योग

भद्रा का साया, एक घंटे ही रहेगा महूर्त इस वर्ष...