एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार लोगों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया है। हालांकि, मुंबई पुलिस ने अभी तक गैंग की संलिप्तता की पुष्टि करते हुए कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। जांच के मुताबिक, आरोपी पिछले कुछ महीनों से मुंबई में रह रहे थे और हमले से पहले कई टोही मिशन को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल तीनों शूटरों की पहचान कर है। इनमें से दो शूटर उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के हैं, जबकि एक शूटर हरियाणा के कैथल का है। इनमें से दो का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उन्हें हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए भर्ती किया गया था, जबकि तीसरा शूटर गुरमेल सिंह पहले भी हत्याएं कर चुका है। हत्या की रात वे एक काली-पीली टैक्सी में घटनास्थल पर पहुंचे और गोलीबारी के बाद पैदल भागने का प्रयास किया। हालांकि, उनमें से दो को सिद्दीकी की सुरक्षा टीम ने तुरंत पकड़ लिया।
मुंबई पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें कुछ दिन पहले हथियारों की डिलीवरी मिली थी। उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच ने संदिग्धों से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है। इस बीच, शुभ लोनकर महाराष्ट्र के अकाउंट से एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को अपना हिसाब चुकाना चाहिए।
शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह घटना “प्रशासन और कानून व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने” का प्रतिबिंब है। इसी तरह, शिवसेना यूबीटी की प्रियंका चतुर्वेदी ने मुंबई में कानून प्रवर्तन की स्थिति पर सवाल उठाया और स्थिति को बेहद परेशान करने वाला बताया।