UKPSC: Main Exam 23 से 26 फरवरी के बीच, अभ्यार्थी को मिलेगी रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा सुविधा

उत्तराखंडUKPSC: Main Exam 23 से 26 फरवरी के बीच, अभ्यार्थी को मिलेगी...

Date:

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी। अभ्यर्थी 23 से 26 फरवरी के बीच होने वाली परीक्षा के दौरान उत्तराखंड रोडवेज की बसों में निःशुल्क सफर कर सकेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर सचिव परिवहन निगम अरविन्द सिंह ह्यांकी ने आदेश जारी कर दिए हैं।


प्रवेश पत्र के आधार पर मिलेगी मुफ्त बस सेवा

आदेश के मुताबिक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश के अंदर और बाहर परीक्षार्थी के गृह जनपद से परीक्षा केंद्र वाले स्थान तक मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी।

बता दें कि बीते 12 फरवरी को भी राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित लेखपाल परीक्षा में भी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अभ्यर्थियों को मुफ्त बस की सुविधा दी थी। जिसमें करीब 20 हजार अभ्यर्थियों ने रोडवेज बस में मुफ्त सफर किया था।


पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। आयोग सचिव जीएस रावत के मुताबिक, अभ्यार्थी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। किसी को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि आयोग को पहले पीसीएस मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच करानी थी। लेकिन पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद आयोग ने यह प्रश्न पत्र नष्ट कर दिए थे। इसके साथ परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी गई।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

असम के Kaziranga National Park की करे सैर, आएगा मजा!

लाइफस्टाइल डेस्क। असम प्रकृति प्रेमी और एडवेंचर्स लवर्स के...

Kiara Advani की हॉट अदाएं देख फैंस हुए दीवाने!

एंटरटेनमेंट डेस्क। Kiara Advani ने हाल ही में कुछ...

हाईकोर्ट पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भाई ने ट्विटर पर खोला मोर्चा, चर्चा में ये मामला

मुजफ्फरनगर। फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन और उनके भाइयों के बीच...