देहरादून। सरकार ने इस बार पुलिस और जेल के लिए भी बजट बढ़ाया है। पिछले साल जहां 2423 करोड़ का प्रावधान किया गया था तो वहीं इस बार 2561 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। पहली बार राज्य सरकार की ओर से पुलिस आधुनिकीकरण के लिए भी दो करोड़ रुपये मिलेंगे।
पिछले साल की अपेक्षा इस साल पुलिस के लिए बजट का कम रोना होगा। इस साल सिर्फ निर्माण और अन्य कार्यों के लिए ही 2400 करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किया गया है। जबकि, पिछले साल यह बजट 2200 करोड़ के आसपास था। इसी तरह जेलों में निर्माण और अन्य कार्यों के लिए करीब 10 करोड़ रुपये अधिक मिलेंगे। इस साल जेलों के लिए 95 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है।
भवन निर्माण के बजट में भी 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल 37 करोड़ मिले थे जबकि इस साल इसे 42 करोड़ किया गया है। हर साल पुलिस आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार से बजट आता था। लेकिन, साल दर साल इसमें कटौती की जा रही है। इस बार राज्य सरकार ने इस मद में दो करोड़ का प्रावधान किया है।