टिहरी गढ़वाल। तीन दिन से लापता नई टिहरी कान्वेंट स्कूल के दो छात्रों में से एक का शव टिहरी बांध की झील से बरामद हुआ। जबकि दूसरे की तलाश अभी जारी है। एसडीआरएफ और थाना पुलिस को झील किनारे स्कूल ड्रेस और जूते बरामद हुए। मृत छात्र के कपड़ों के पास गणित का प्रश्नपत्र मिला है। प्रश्नपत्र पर उसने आई लव यू मॉम लिखा है। घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है। जाखणीधार ब्लॉक के पिपोला निवासी राम सिंह कंडवाल जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत है। उनका एक बेटा और बेटी है। बेटा आशीष कंडवाल का शव झील किनारे बरामद होने के बाद से घर में कोहराम मचा है। परिवार का इकलौता चिराग बुझने से मां रजनी देवी, पिता राम सिंह और बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। राम सिंह का बेटा आशीष पढ़ाई में होनहार था लेकिन उसने यह कदम क्यों उठाया समझ में नहीं आ रहा। बता दें कि कान्वेंट स्कूल में 19 सितंबर को अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का गणित का प्रश्नपत्र था। स्कूल से पेपर छूटने के बाद कक्षा नौ में का छात्र आशीष कंडवाल मेन मार्केट नई टिहरी निवासी रक्षित पंवार के साथ से लापता था। दोपहर एक बजे तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोज शुरू की।
कहीं पता न चलने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों बौराड़ी से बीपुरम की ओर पैदल जाते दिखाई दिए। इसके आगे वह कहां गए किसी को पता नहीं चल सका। पुलिस ने भागीरथीपुरम, कोटी कालोनी और टिहरी झील के आसपास तलाशी अभियान चलाया। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज बुधवार को पुलिस और एसडीआरएफ की तलाशी अभियान में शमशान घाट के समीप झाड़ियों में सफेद कपड़ा दिखा। पुलिस जब वहां उतरी तो एक छात्र की स्कूल ड्रेस, जूते मिले। अभियान तेज किया गया तो आशीष कंडवाल का शव करीब 30 फीट गहराई में टिहरी झील के भीतर मिला। स्कूल ड्रेस से गणित का प्रश्नपत्र मिला। जिसमें आशीष ने आई लव यू मॉम लिखा है। कोतवाल भंडारी ने बताया कि दूसरे छात्र की तलाशी अभी जारी है। एक जूता और मिला है। शाम छह बजे अंधेरा होने पर सर्च ऑपरेशन बंद किया है। कल गुरुवार को दोबारा से सर्च अभियान चलाएंगे।