depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Jhande JI Dehradun: श्री झंडे जी मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का महाकुंभ, दिखा अद्भुत नजारा

इंटरनेशनलJhande JI Dehradun: श्री झंडे जी मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का महाकुंभ,...

Date:

देहरादून। आज रविवार को जयकारों की गूंज के साथ श्री झंडे जी का आरोहण हुआ। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने महाराज श्री देवेंद्र दास का आर्शीवाद लिया। रविवार सुबह से महाराज श्री देवेंद्र दास की अगुवाई में श्री झड़े जी को नीचे उतारा गया। इसके बाद श्री झंडे जी की पूजा अर्चना हुई और श्री झंडे जी पर गिलाफ चढ़ाने की कार्यक्रम शुरू हुआ।

शाम झंडे जी का आरोहण पूर्ण हुआ। आरोहण के दौरान हजारों की संख्या में देश-विदेश से आई संगत और झंडे जी के सामने श्रद्धा के साथ शीश नवाए। हर कोई झंडा जी के समक्ष मत्था टेकने के लिए बेताब दिखाई दे रहा था।

देश विदेश से पहुंची संगत

झंडे जी पर शीश नवाने के लिए देश-विदेश से संगत पहुंची। उत्तराखंड के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान सहित विदेशों से आई संगतें झंडे जी आरोहण के समय मौजूद थी। श्री दरबार साहिब में श्रद्धालु भजन-कीर्तन के साथ गुरु महिमा का गुणगान किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने ढोल की थाप पर नृत्य किया।

दरबार साहिब मेला समिति ने की एलईडी व्यवस्था

झंडे जी आरोहण लाइव देखने के लिए श्री दरबार साहिब मेला समिति की तरफ से एलईडी स्क्रीनों को लगाया गया था। दरबार साहिब परिसर के अंदर स्क्रीन लगी थी। इसके अलावा यूट्यूब व फेसबुक पेज पर मेले का लाइव प्रसारण किया गया। दरबार साहिब व झंडे जी के सामने का पूरा हिस्सा संगतों से भरा रहा।

श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई

श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब में पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई। सुबह से श्रद्धालु स्नान कर रहे थे। दोपहर बाद सरोवर के चारों तरफ संगतों के जुटने से नजारा दर्शनीय हो गया।

एशिया के बड़े मेलों में शामिल

बता दें कि पंजाब में जन्मे गुरु राम राय महाराज के जन्म उत्सव के मौके पर शुरू हुआ झंडा मेला आज देश ही नहीं बल्कि एशिया के बड़े मेलों में शामिल है। मान्यता है कि गुरु रामराय महाराज ने यहां डेरा डाला था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related