depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

फल बेचने वाला ‘देवेंद्र अरोड़ा’ आखिर कैसे बना उत्तराखंड का कुख्यात “निक्कू दाई”

उत्तराखंडफल बेचने वाला 'देवेंद्र अरोड़ा' आखिर कैसे बना उत्तराखंड का कुख्यात "निक्कू...

Date:

देहरादून- देवभूमि उत्तराखंड अपने धार्मिक स्थलों और शांत वादियों के लिए जानी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शांत वादियों के बीच कई ऐसे कुख्यात हुए हैं जिन्होंने अपराध की दुनिया में उत्तराखंड ही नहीं बल्कि कई राज्यों में अपना खौफ पैदा किया. इन्हीं कुख्यातो में एक नाम देवेंद्र अरोड़ा और निक्कू दाई का भी है. जिसके बदमाश बनने की कहानी किसी फिल्म की स्टोरी से अलग नहीं है. आज हम आपको उत्तराखंड के इसी कुख्यात के बारे में बताते हैं जो भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद से अपराध की दुनिया में आतंक का दूसरा नाम कैसे बना.

कुख्यात बनने की फिल्मी कहानी

देवेंद्र अरोड़ा और निक्कू दाई के कुख्यात बनने की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के समय ‘बनवाल’ गांव से संत कुमार देहरादून अपने परिवार के साथ पहुंचे. जहां पर संतराम ने फलों की एक दुकान शुरू की परिवार का गुजारा जैसे तैसे चल रहा था. देवेंद्र अरोड़ा संतराम के पांच बेटों में तीसरे नंबर के थे. लेकिन एक दिन देवेंद्र की लाइफ में ऐसा मोड़ आया जिसने देवेंद्र को निक्कू दाई बना दिया. उस दौरान देहरादून में हरीश भाटिया नाम का बदमाश लोगों से चौथ वसूली का काम किया करता था. हरीश भाटिया जब चौथ वसूली के लिए संतराम की दुकान पर आया तो संतराम ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिस पर भाटिया ने उसकी जमकर पिटाई की पिता की पिटाई देखकर देवेंद्र ने हरीश भाटिया को रोकने का प्रयास किया लेकिन उसे भी मार खानी पड़ी. लहूलुहान संतराम को जैसे तैसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और इधर देवेंद्र बदले की आग में झुलसने लगा. हमेशा से शांत प्रवृत्ति के निक्कू का मन दुकानदारी से उठने लगा और उसके अंदर बदले की भावना जोर मारने लगी. इसी बीच देवेंद्र अरोड़ा ने अपने दोस्त के देसी तमंचे से हरीश भाटिया की गोली मारकर हत्या कर दी. 1980 के दशक में देवेंद्र अरोड़ा से निक्कू दाई बनने का सफर शुरू हुआ.

How Devendra Arora become Nikku Dai of Uttarakhand

कई राज्यों में आतंक का दूसरा नाम बना ने “निक्कू दाई”

80 के दशक में हरीश भाटिया की हत्या से शुरू हुआ निक्कू दाई के अपराध की दुनिया का सफर अब हर दिन नए आयाम स्थापित कर रहा था. हत्या मैं जमानत पर छूटे निक्कू दाई का परिवार इस समय पूरी तरह से बिखर चुका था निक्कू ने अब अवैध शराब के काम में अपना हाथ डालना शुरू किया जिसके बाद वह ऋषिकेश आ गया और यहां अनिल नाम के युवक से उसकी दुश्मनी हो गई जिस पर खुदाई ने अनिल की भी हत्या कर दी ऋषिकेश में ही पुलिस के साथ आमने-सामने की मुठभेड़ में निक्कू दाई पर एक पुलिस अधिकारी की हत्या का भी आरोप लगा निक्कू दाई अब उत्तराखंड की शांत वादियों में खौफ का दूसरा नाम बन चुका था.

तिहरे हत्याकांड ने मचाई दहशत

निक्कू दाई का अपराध की दुनिया में हौसला लगातार बढ़ता ही जा रहा था. निक्कू अब हर उस अवैध काम में हाथ डाल रहा था जहां से उसे मोटा मुनाफा मिलने की उम्मीद थी. देहरादून में एक साइकिल स्टैंड की ठेकेदारी को लेकर निक्कू दाई और विनोद बड़थ्वाल के भाई राजेश बड़थ्वाल के साथ तनातनी हो गई. तनातनी इतनी बड़ी की निक्कू पर हुए जानलेवा हमले का बदला 9 मई 1983 को तिहरे हत्याकांड के पूरा हुआ. निक्कू दाई और उसके साथी पप्पू काणा ने राजेश बड़थ्वाल, उसकी प्रेमिका और एक अन्य साथी की हत्या कर दी. जिससे देहरादून ही नहीं पूरा उत्तर प्रदेश दहल गया. अब देहरादून में निक्कू दाई का राज हो गया था. निक्कू दाई को अब राजनीतिक संरक्षण भी मिलने लगा था. ऐसे में उसके कदम अपराध की दुनिया में बढ़ते ही चले गए. निक्कू दाई का संपर्क मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से भी हुआ और उसके कहने पर निक्कू दाई ने कई शूटआउट को अंजाम दिया.

दुश्मनी की भेंट चढ़ा ने निक्कू दाई

अपराध की दुनिया में जहां ने निक्कू दाई एक बड़ा नाम हो चला था वही उसकी दुश्मनी भी लगातार बढ़ती जा रही थी. जाट नेता ओंकार सिंह की हत्या ने निक्कू दाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के माफियाओं के निशाने पर ला दिया. विनोद बड़थ्वाल अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा था. ऐसे में देश के राजनीतिक समीकरणों का बदलना निक्कू दाई को भारी पड़ गया. बोफोर्स घोटाले का सहारा लेते हुए विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के प्रधानमंत्री बने तो वही उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह की सरकार बन गई थी. विनोद बड़थ्वाल मुलायम सिंह के काफी करीबी माने जाते थे ऐसे में अब पुलिस निक्कू दाई को निपटाने में जुट गई. 23 दिसंबर 1990 को पुलिस मुठभेड़ में निक्कू दाई का एनकाउंटर कर दिया गया. हालांकि निक्कू दाई की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी रही.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related