depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Cloudburst In Uttarakhand: उत्तराखंड में घनसाली क्षेत्र में बादल फटा, ऋषिकेश गंगोत्री हाइवे फिर से बंद

उत्तराखंडCloudburst In Uttarakhand: उत्तराखंड में घनसाली क्षेत्र में बादल फटा, ऋषिकेश गंगोत्री...

Date:

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से टिहरी जिला घनसाली क्षेत्र के चिरबाटिया के ऊपर बादल ने की सूचना मिली है। बादल फटने से अभी तक जनहानि की कोई अधिक जानकारी नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि बादल फटने से खेतों को भारी नुकसान तो पहुंचा ही है साथ की बाकी नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बादल फटने की पुष्टि करते हुए राहत और बचाव कार्य को शुरू करवाने की बात कही है।  बुधवार आज सुबह चिरबाटिया के ऊपर बादल फटने की जानकारी मिली है। जिससे मूलगढ़-थार्ती मार्ग थार्ती के पास बंद हो गया। बताया जाता है कि मूलगढ़ क्षेत्र के ऊपर बादल फटा। जिससे कृषि भूमि को अधिक नुकसान पहुंचा है। नरेन्द्रनगर के पास मलबा और बोल्डर आने से ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे यातायात बंद हो गया है। चार दिन बाद बीती रात को हाईवे यातायात के लिए खुल पाया था। वहीं राजधानी देहरादून के पास मालदेवता क्षेत्र में आई आपदा के बाद जिला प्रशासन ने जूनियर हाईस्कूल मालदेवता में राहत केंद्र बनाया है। जहां सरखेत और आसपास के 12 से अधिक परिवार निवास कर रहे हैं। राहत केंद्र में जिला प्रशासन की तरफ से भोजन, रहने और स्वास्थ्य की पूरी व्यवस्था की गई है। लेकिन यहां रह रहे लोग अभी सदमे और दहशत में हैं। 

Read also: UP News: बाहुबली रमाकांत से जेल में मिलने गए अखिलेश पर मायावती का हमला,‘ उन्हें मुस्लिम नेताओं से मिलने में परहेज’

राहत केंद्र में रहने वाले लोगों का कहना है कि गत 19 अगस्त की वह काली रात को याद कर रूह कांप जाती है।  मकान, खेत सब कुछ आपदा की भेंट चढ़ने का दुख हैं लेकिन वह इसके लिए भगवान का शुक्रगुजार कर रहे हैं कि उनकी जान बच गई है। 
राहत केंद्र में परिवार के साथ सरखेत निवासी कांति पंवार ने बताया कि 19 अगस्त की काली रात उनके जेहन से नहीं जा रही। भले वह सुरक्षित हैं, लेकिन रात याद करके रूह कांप रही है। बताया कि जब प्रलय आई तो परिवार के सदस्य सोए हुए थे।
लेकिन जब उन्हें पता लगा कि आफत करीब पहुंच चुकी है तो किसी तरह से परिवार और आसपास के परिवारों ने अपनी जान बचाई।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

ईरान का सैकड़ों ड्रोन और क्रूज़ मिसाइलों से इज़राइल पर हमला

ईरान ने 200 से अधिक ड्रोन और क्रूज़ मिसाइलों...

कोलकाता में चली नरेन् और बटलर की आंधी, RR ने KKR से छीनी जीत

सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सीज़न की...

ऐसा भी होता है: 105 पर भारी पड़ जाते हैं 20 रन

CSK के थाला एमएसडी ने जब पहली पारी के...

पहले चरण का मतदान, बंगाल आगे महाराष्ट्र पीछे

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुरू...