depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Ankita Murder case: सामने आई 18 सितंबर की कहानी, गवाहों ने बताया वनंतरा रिजॉर्ट का सच

उत्तराखंडAnkita Murder case: सामने आई 18 सितंबर की कहानी, गवाहों ने बताया...

Date:

Ankita Murder case: दो दिन अंकिता हत्याकांड को पूरे एक साल हो जाएंगे। अंकिता हत्याकांड ने उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल ला दिया था। 18 सितंबर को भाजपा नेता के वनंतरा रिजॉर्ट में अंकिता के साथ क्या हुआ। इसका पूरा सच अदालत के सामने आ गया। 18 सितंबर को वनंतरा रिजॉर्ट की पूरी कहानी अदालत में दो गवाहों ने बताई।

अदालत में अंकिता हत्याकांड के दो गवाहों के बयान दर्ज कराए

वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम करने वाली अंकिता भंडारी की 18 सितंबर, 2022 को हत्या की गई थी। 24 सितंबर, 2022 को पुलिस ने अंकिता का शव चीला नहर से बरामद किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी की अदालत में अंकिता हत्याकांड के दो गवाहों के बयान दर्ज कराए। इनमें एक पुलिसकर्मी सज्जन सिंह और दूसरा वनंतरा रिजॉर्ट में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाला कुलदीप सिंह हैं। कोर्ट में दोनों ने एसआईटी को पूर्व में दिए बयानों को दोहराया।

कुलदीप ने बताया कि 18 सितंबर, 2022 को रिजॉर्ट में अंकिता थी। लेकिन, अगले दिन उसके लापता होने की बात पर रिजाॅर्ट में हंगामा हुआ था। विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी ने बताया कि पुलिसकर्मी सज्जन सिंह फॉरेंसिक यूनिट श्रीनगर में तैनात है। वह एफएसएल प्रभारी उपनिरीक्षक संध्या नेगी की टीम के साथ 23 सितंबर, 2022 को वनंतरा रिजाॅर्ट में था।

कोई फिंगर प्रिंट डेवलप नहीं हुआ

उसने अंकिता भंडारी और हत्यारोपी पुलकित आर्य के कमरे की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी मोबाइल से की थी। सज्जन सिंह ने कोर्ट में वही बयान दिए जो पूर्व में फोरेंसिक टीम प्रभारी एसआई संध्या नेगी ने दिए थे। सज्जन ने बताया कि अंकिता के कमरे में रखे कांच के गिलास व प्लेट से फिंगर प्रिंट लेने की कोशिश की थी, लेकिन कोई फिंगर प्रिंट डेवलप नहीं हुआ। मोबाइल से खींची फोटो का प्रिंट निकालकर व वीडियोग्राफी पैन ड्राइव में लेकर लक्ष्मणझूला थाने में जमा कराए थे।

18 सितंबर को पुलकित आर्य रिजॉर्ट में

दूसरे गवाह इलेक्ट्रीशियन कुलदीप सिंह ने कोर्ट को बताया कि वह कोटद्वार का रहने वाला है। उसे ओएलएक्स के माध्यम से गंगाभोगपुर तल्ला के वनंतरा रिजार्ट में नौकरी मिली थी। 16 सितंबर को उसने पुलकित आर्य से फोन पर बात की थी। 18 सितंबर को वह रिजॉर्ट में गया। उस दिन अंकिता भंडारी वहां पर मौजूद थी।

19 सिंतबर को जब वह रिजॉर्ट पहुंचा तो वहां अंकिता के लापता होने पर हंगामा हो रहा था। कुलदीप ने बताया कि वहां काम करने वाले अंकित और सौरभ ने एक पुराना डीवीआर सर्विस करने के उसको दिया था। 20 सितंबर को उसने रिजॉर्ट में डीवीआर और कैमरे इंस्टाल किए थे। इस दौरान वहां हंगामा हो रहा था। बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज पुंडीर व जेएस रावत ने गवाहों से सवाल जवाब करते हुए उनकी प्रति परीक्षा ली।

अब 22 सितंबर को अगली सुनवाई

शुक्रवार को गवाही के दौरान अदालत में तीनों हत्यारोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता भी हाजिर हुए एसआईटी की तरफ से हत्याकांड मेंं 97 गवाह बनाए हैं। अब तक 19 लोगों की गवाही हो चुकी। अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी। जिसके लिए दो गवाहों को अदालत की ओर से समन भेजे जा रहे हैं।

ये है मामला

पौड़ी के गंगा भोगपुर के वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम करने वाली अंकिता भंडारी की 18 सितंबर, 2022 को हत्या की गई थी। 24 सितंबर, 2022 को पुलिस ने उसका शव चीला नहर से बरामद किया था। हत्याकांड की जांच एसआईटी ने की और करीब 500 पेज की चार्जशीट अदालत में पेश की है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Cyclone michaung का तमिलनाडु में कहर, भीषण बारिश से जलमग्न चेन्नई

Chennai cyclone michaung: चक्रवाती तूफान मिचौंग ने तमिलनाडु में...

Mizoram Assembly Election Results 2023: ZPM और MNF में कांटे की टक्कर

Mizoram Assembly Election Results 2023: पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में...

इजरायल-हमास युद्ध के बीच लाल सागर में अमेरिकी युद्धपोत पर हमला

इजरायल-हमास युद्ध के बीच लाल सागर में अमेरिकी युद्धपोत...