Uttarakhand: नंदा गौरा योजना फर्जीवाड़े में 193 लोगों पर मुकदमा, मंत्री के आदेश पर कार्रवाई

उत्तराखंडUttarakhand: नंदा गौरा योजना फर्जीवाड़े में 193 लोगों पर मुकदमा, मंत्री के...

Date:

देहरादून। हरिद्वार में 2022-23 में जन्म के आधार पर योजना का लाभ प्राप्त करने वाले कुल 1328 आवेदनों में 70 एवं 12वीं पास के आधार पर लाभ लेने के लिए कुल 4174 आवेदनों में से 123 आवेदनों में आय प्रमाण पत्रों से छेड़छाड़ की गई थी। उत्तराखंड में नंदा गौरा योजना में धांधली के आरोपी 193 लोगों के खिलाफ आज मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया है।

मंत्री रेखा आय के निर्देश पर कार्रवाई

आरोपियों पर 420 सहित विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने ये कार्रवाई विभागीय मंत्री रेखा आर्य के निर्देश के बाद की। मंत्री रेखा आर्य ने हाल ही में मामले की जांच कर अपात्र लाभार्थियों और दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा था कि योजना का लाभ लेने वाली सभी बालिकाओं के प्रमाण पत्रों की भी जांच की जाए, ताकि कोई अपात्र पात्र बालिका का हक छीनकर योजना का लाभ न ले सके।

ये है मामला

हरिद्वार जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्रों से छेड़छाड़ कर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया था। इसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 में जन्म के आधार पर योजना का लाभ प्राप्त करने वाले कुल 1328 आवेदनों में से 70 एवं 12वीं पास के आधार पर लाभ लेने के लिए कुल 4174 आवेदनों में से 123 कुल 193 आवेदनों में आय प्रमाण पत्रों से छेड़छाड़ की गई। प्रमाण पत्रों में की गई छेड़छाड़ पर मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार इन आवेदनों को रद्द कर चुके हैं।

योजना के तहत ये मिलता है लाभ

प्रदेश सरकार की ओर से नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना के तहत बालिकाओं के जन्म के समय 11 हजार रुपये माता-पिता को दिए जाते हैं। इसके बाद बालिका के इंटर पास करने पर 51 हजार रुपये दिए जाते हैं। यह सहायता राशि पात्र बालिकाओं के अभिभावकों को दी जाती है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Amway India महिलाओं की क्षमता और अभिलाषा का सम्मान करता है

महिला दिवस के उपलक्ष में महीने भर चलने वाले...

मुंबई WPL के फाइनल में, वॉन्ग की हैट्रिक

पहले WPL के एलिमिनेटर मुकाबले में वहीँ टीम जीतकर...

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: भारत की बेटियों ने बटोरा सोना

भारत की बेटियों नीतू घंघास और स्वीटी बूरा ने...

पुलिस टीम को बता दिया गया होगा, कहाँ पलटनी है अतीक अहमद की गाड़ी: अखिलेश यादव

उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस मुख्य आरोपी माफिया...