शराब घोटाले में फंसे और अदालत द्वारा 6 दिनों की ED रिमांड में भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अब वहीँ से दिल्ली सरकार को चलाने की कोशिश कर रहे हैं। आज उन्होंने हिरासत में रहकर पहला सरकारी आदेश जारी किया है. केजरीवाल और आप नेता पहले ही कह रहे थे कि अंदर रहें या बाहर, सरकार तो केजरीवाल ही चलाएंगे। केजरीवाल ने आज जल विभाग के लिए एक आदेश जारी किया।
केजरीवाल ने अपने आदेश में जल मंत्रालय संभालने वाली आतिशी को निर्देश दिए हैं कि गर्मी के मौसम में दिल्ली वासियों को पीने के पानी को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए, इसलिए मुख्य सचिव और अधिकारियों द्वारा टैंकरों की उचित व्यवस्था कराई जाय। केजरीवाल के इस आदेश को आज पत्रकार वार्ता में आतिशी ने पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि ये आदेश पढ़कर उनका मन भावुक हो गया, एक व्यक्ति जिसे गिरफ्तार किया गया है वो दिल्ली की जनता के लिए कितना चिंतित है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तो कल ये भी कहा था कि अगर केजरीवाल को जेल भेजा जाता है तो हाई कोर्ट से अनुमति लेकर जेल में ही उनके लिए एक कार्यालय बनाया जायेगा। मान ने कहा था कि जेल से सरकार नहीं चलाई जा सकती ऐसा कहीं नहीं लिखा है। केजरीवाल दोषमुक्त होने तक जेल से सरकारी कामकाज को निपटाएंगे। बता दें कि कल केजरीवाल की तरफ से हाई कोर्ट में गिरफ़्तारी और रिमांड के खिलाफ याचिका दायर की गयी थी और अदालत से अनुरोध किया गया था कि इस याचिका पर फ़ौरन सुनवाई की जाय लेकिन अदालत ने फौरी सुनवाई से इंकार कर दिया। अब होली की छुट्टी के बाद ही याचिका पर सुनवाई हो सकती है, वैसे 28 मार्च को ED उन्हें फिर अदालत में पेश करेगी।