depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Karnataka election: BJP की अंदरूनी कलह दिल्ली तक पहुंची

पॉलिटिक्सKarnataka election: BJP की अंदरूनी कलह दिल्ली तक पहुंची

Date:

कर्नाटक चुनाव सिर पर आ गया है मगर राज्य भाजपा में अंदुरुनी कलह ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है. ऊपर से सबकुछ सही है का दिखावा भले ही किया जा रहा हो लेकिन इनफाइटिंग अब राज्य से निकलकर दिल्ली पहुँच चुकी है. भाजपा आला कमान जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को आगे कर रही है उससे कर्नाटक भाजपा में कलह बढ़ती जा रही है. अब भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री वी सोमन्ना येदियुरप्पा की शिकायत लेकर दिल्ली पहुँच गए हैं. बुधवार की दिल्ली पहुंचे सोमन्ना का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पुत्र विजयेंद्र की दखलंदाज़ी बढ़ती ही जा रही है.

सोमन्ना ने येदियुरप्पा के खिलाफ खोला मोर्चा

येदियुरप्पा को आलाकमान द्वारा ज़रुरत से ज़्यादा बढ़ावा देने से नाराज़ सोमन्ना काफी दिनों से पार्टी की गतिविधियों से खुद को दूर किये हुए हैं, इस दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की संकल्प यात्रा का बॉयकॉट किया था, उनके पुत्र ने भी सार्वजानिक रूप से येदियुरप्पा के पुत्र पर अपरोक्ष रूप से हमला किया था. कहा जा रहा कि सोमन्ना दिल्ली में प्रह्लाद जोशी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलकर पार्टी में अपनी स्थिति पर स्पष्टता की बात करेंगे। साथ वो येदियुरप्पा की दखअंदाज़ी रोकने की भी बात करेंगे।

कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं सोमन्ना

कर्नाटक के सियासी हलकों में यह बात गश्त कर रही है कि येदियुरप्पा से नाराज़ सोमन्ना भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ पकड़ने जा रहे हैं. दिल्ली पहुंचे सोमन्ना जानना चाहते हैं कि पार्टी में उनका क्या भविष्य है. सोमन्ना ने कहा कि वो येदियुरप्पा से नफरत नहीं करते लेकिन स्थितियों को देखना भी ज़रूरी है. पार्टी में कौन काम कर रहा है, कौन नहीं इसे भी देखना ज़रूरी है. स्थितियां अब 15 साल पहले वाली नहीं हैं. सोमन्ना ने कहा कि वो दिल्ली किसी के पास गिड़गिड़ाने नहीं आये हैं, उन्हें मालूम है कि उचित व्यवहार कैसे किया जाता है. मैंने आजतक सीधी राजनीती की है. सोमन्ना के सामने कांग्रेस ने उन्हें और उनके बेटे को टिकट देने की पेशकश की है, यही वजह है कि कांग्रेस का ऑफर स्वीकारने से पहले वो दिल्ली जाकर स्थिति को स्पष्ट करना चाहते हैं.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

पूर्व बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी बोले, नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनें

प्रधानमंत्री मोदी अपने बिज़ी चुनावी शेड्यूल के बीच अयोध्या...

राकेश सिंह बन सकते हैं पेटीएम मनी के नए सीईओ

मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक, वन97 कम्युनिकेशंस...

रायबरेली से दिनेश प्रताप तो कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे को टिकट

आखिरकार नामांकन की समयसीमा ख़त्म होने से पहले भाजपा...

नई ऊंचाइयों पर खुला शेयर बाज़ार

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को फिर एकबार सकारात्मक...