कानपुर में ख़राब रोशनी और भारी बारिश की वजह से भारत और बांग्लादेश के बीच आज से शुरू होने वाले श्रंखला के दूसरे और आखरी टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल संभव हो पाया। अम्पायरों द्वारा स्टंप्स का एलान करने के समय बांग्लादेश ने तीन विकेट के नुक़सान पर 107 रन बना लिए हैं।
कानपूर में कल ज़ोरदार बारिश हुई थी जिसकी वजह से मैदान काफी गीला होने से टॉस भी एक घंटे देरी से हुआ। आसमान में बादलों को देखते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया।
बांग्लादेश की सलामी जोड़ी शादमान इस्लाम और ज़ाकिर हसन ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के ओपनिंग स्पेल को संभाल कर खेला। ज़ाकिर ने तो 20 गेंद तक अपना ख़ाता भी नहीं खोला। भारत के लिए चीज़ें उस वक्त बदली जब आकाश दीप नौवें ओवर में गेंदबाज़ी के लिए आये और अपनी तीसरी ही गेंद पर उन्होंने ज़ाकिर को पवेलियन वापस भेज दिया, ज़ाकिर के बल्ले का किनारा लेकर गेंद गली में खड़े यशस्वी जायसवाल के सुरक्षित हाथों में चली गई। कुछ ही देर बाद आकाश दीप ने भारत को एक और सफलता दिलाई। गेंद शादमान के पैड पर जाकर लगी, मैदानी अंपायर ने अपील ठुकरा दी मगर आकाश दीप के कहने पर रोहित ने रिव्यू लिया और गेंद लेग स्टंप से जाकर टकराती हुई दिखी।
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो पिछली पारी की तरह इस पारी में भी काफी सकारात्मकता लगे, क्रीज़ पर आते ही उन्होंने दो बाउंड्री लगा दी। वहीँ दूसरी तरफ मोमिनुल ने संयम के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने आकाश दीप और सिराज पर कई खूबसूरत ड्राइव लगाई। लंच के समय भी थोड़ी बारिश हुई इसलिए खेल थोड़ी देर से शुरू हुआ. बांग्लादेश का स्कोर जब 80 रन पहुंचा तब शान्तो को आर अश्विन ने पगबाधा करा दिया। शान्तो ने रिव्यू लिया मगर कोई फायदा नहीं हुआ। थोड़ी ही बाद ख़राब रोशनी के कारण खेल को रोकना पड़ा और इसके कुछ देर बाद तेज़ बारिश का शुरू हुआ सिलसिला नहीं थमा और आज के दिन का खेल ख़त्म करने का एलान करना पड़ा.
इससे पहले रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया जबकि बांग्लादेश के कप्तान शान्तो ने तस्कीन और नाहीद राणा की जगह तैजुल इस्लाम और ख़ालिद अहमद को टीम में शामिल किया।