बॉलीवुड की बड़बोली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स पर राय रखी है जो हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंचे थे और वहां खूब नाच गाना किया। इसकी बहुत सी वीडियोज़ सोशल मीडिया में वायरल भी हुईं।
कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें चाहे जितने पैसों का लालच दिया जाए लेकिन वो कभी भी शादियों में डांस नहीं कर सकती। कंगना ने कहा कि मुझे कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग के ऑफर मिले लेकिन उन्होंने आज तक उन ऑफर्स को स्वीकार नहीं किया। कंगना ने कहा उन्होंने अवॉर्ड शो से भी दूरी बना ली है.
कंगना रनौत ने कहा कि नाम और दाम मना करने के लिए एक शक्तिशाली व्यक्तित्व और गरिमा की जरूरत होती है। दुनिया में आज के युवाओं को यह समझने की जरूरत है कि सिर्फ वही पैसा कमाया जा सकता है जो ईमानदारी का हो। हालाँकि कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन माना जा रहा है कि उनका हमला अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने वाले उन स्टार्स पर है जो जामनगर पहुंचे थे और अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में अपनी डांस परफॉर्मेंस दी थी, इसमें शाहरुख़ का नाम सबसे आगे था. एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें अम्बानी पुत्र शाहरुख़ को एक किनारे जाने को कहते हैं.
वहीँ कंगना रनौत ने अपनी तुलना स्वर कोकिला लता मंगेशकर से भी की. कंगना अपने इंस्टा पर लिखा कि उन्होंने भी लता जी की तरह ही कभी किसी प्राइवेट इवेंट में परफॉर्म करने का ऑफर नहीं लिया है। कंगना ने लिखा किफिल्म इंडस्ट्री में लता जी और मैं ही ऐसे हैं जिनके गाने सबसे ज्यादा हिट हुए हैं। मुझे पैसों का ऑफर दिया गया लेकिन मैं वो भी शादियों में डांस नहीं करती हैं।