नई दिल्ली। दिल्ली में हुए शराब घोटाले मामले में फंसी तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस की एमएलसी के. कविता से आज ईडी पूछताछ करेगी। कविता आज सुबह दिल्ली स्थित अपने पिता के आवास से ईडी के आफिस पहुंच गईं। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ही दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में हैं।
कविता ने साधा था निशाना
ED का समन मिलने के बाद के. कविता ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया था। कहा था कि ‘महिला आरक्षण विधेयक को लेकर हमने दो मार्च को एक पोस्टर जारी किया था। हम लोग दिल्ली में भूख हड़ताल करने वाले थे। विपक्ष के 18 दल इसमें शामिल होने वाले थे। लेकिन इसके पहले ED ने मुझे नौ मार्च को समन भेज दिया। मैंने उनसे 16 मार्च के लिए अनुरोध किया था लेकिन पता नहीं वे किस जल्दबाजी में हैं। इसलिए मैं 11 मार्च के लिए तैयार हो गई हूं।’
ऐसे आया कविता का नाम?
शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है। इस मामले में हैदराबाद के कारोबारी अरुण पिल्लई की गिरफ्तारी हुई है। आरोप है कि अरुण जिस कंपनी को संचालित करता है, वो के. कविता की है। कंपनी में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी के. कविता की ही है। अरुण इस कंपनी में एमडी बताया जाता है।