सोमवार को झारखण्ड के चुनावी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की जीत और झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के सत्तारूढ़ गठबंधन की हार की भविष्यवाणी कर दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड की सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। झारखंड के गढ़वा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी को “घुसपैठियों का समर्थक” करार दिया और उन पर तुष्टीकरण की अपनी नीति को चरम पर ले जाने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री ने कहा, इंडिया ब्लॉक् के गठबंधन तुष्टीकरण की नीति को चरम पर ले गया है। JMM-कांग्रेस और राजद सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने पर तुली हुई हैं, तीनों ही पार्टियां घुसपैठियों की समर्थक रही हैं। बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट पाने के लिए वे इन घुसपैठियों को पूरे झारखंड में बसा रहे हैं।”
राज्य की सत्तारूढ़ सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा कि उनके शीर्ष पदाधिकारियों पर कदाचार के गंभीर आरोप हैं। उन्होंने कहा, “झारखंड ने पिछले पांच सालों में देखा है कि किस तरह से झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार ने भ्रष्टाचार किया है। चाहे वह मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो, विधायक हो, सांसद हो…ऐसा कोई नहीं बचा है जिस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप न लगे हों।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि झारखंड में चुनाव से पहले झामुमो-कांग्रेस गठबंधन द्वारा किए गए वादे बेमानी थे, क्योंकि आने वाले चुनाव में उनकी हार निश्चित है। बता दें कि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे।