जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह ही भाजपा ने 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी लेकिन कुछ ही घंटों बगावत की आवाज़ें बुलंद होने पर दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी को अपना कदम वापस खींचना पड़ा और उस लिस्ट को वापस लेकर दूसरी लिस्ट जारी करना पड़ा. दूसरी सूची में अब पहले चरण के लिए सिर्फ 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी है. इन 15 नामों में 8 मुस्लिम उम्मीदवार हैं.
बता दें कि 44 उम्मीदवारों की जो सूची सुबह जारी की गयी थी उसमें पूर्व डिप्टी सीएम और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व स्पीकर डॉ. निर्मल सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम शामिल नहीं था. कहा जाता है सूची जारी होते ही जम्मू कश्मीर भाजपा के नेताओं में अपना नाम न देखकर नाराज़गी फ़ैल गयी. इससे पहले कि बात ज़्यादा बिगड़ती, दिल्ली में बैठी भाजपा की आला कमान ने फ़ौरन जारी सूची को वापस ले लिया और थोड़ी ही देर में 15 उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी. भाजपा ने पहले जो सूची जारी की थी उसमें तीनों चरण के उम्मीदवार शामिल थे लेकिन अब जो नई सूची जारी हुई है उसमें सिर्फ पहले चरण के लिए नामों का एलान किया गया है. पहले चरण का मतदान 18 सितम्बर को है.
90 सीटों वाली जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अकेले जाने का फैसला किया है, पहले कहा जा रहा था कुछ क्षेत्रीय पार्टियां जिन्हें भाजपा की बी टीम कहा जा रहा था, उनके साथ सीटों का गठबंधन होगा लेकिन बाद में अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया गया. कल रात दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।