जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा के लिए हुए चुनाव में आज मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरूआती एक घंटा की काउंटिंग का रुझान एग्जिट पोल्स के अनुमानों के मुताबिक ही आते दिखाई दे रहे है. हरियाणा के रुझानों में अभी जहाँ कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिखाई दे रही है वहीँ जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा के प्रदर्शन सुधरने के बावजूद नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाने के काफी करीब दिखाई दे रही है, वहीँ पीडीपी के समर्थन मिलने के बाद गुपकार गठबंधन की सरकार बनने की सम्भावना बढ़ गयी है.
हरियाणा की सभी 90 सीटों पर शुरूआती रुझानों में कांग्रेस पार्टी को अलग अलग चैनलों में 60 से 65 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. हरियाणा में एक तरह से कांग्रेस की सुनामी नज़र आ रही है, कई ज़िलों में तो भाजपा का पूरी तरह सफाया होता दिखाई दे रहा है. हरियाणा के मौजूदा मुख्यमंत्री सैनी और दूसरे बड़े नेता अनिल vij पीछे चलते हुए बताये जा रहे हैं. दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में जलेबियाँ बाँटना शुरू हो चुकी हैं। ये जलेबियाँ काफी बड़े साइज की हैं.
वहीँ दूसरी तरफ भाजपा के लिए हरियाणा के रुझान काफी निराशाजनक लग रहे हैं। सुबह साढ़े नौ बजे तक के रुझानों में उसे कांग्रेस के 66 सीटों के मुकाबले सिर्फ 18 सीटों पर ही आगे दिखाया जा रहा है, हालाँकि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज सुबह भी अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए दिखाई दिए. जम्मू कश्मीर की बात करें तो सुबह 10 बजे तक रुझानों के बाद ये साफ़ लग रहा है कि भाजपा जम्मू रीजन में तो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही लेकिन कश्मीर रीजन में उसका सफाया होता नज़र आ रहा है, वहां पर NC और कांग्रेस पूरी हावी नज़र आ रही हैं.