Site icon Buziness Bytes Hindi

मेरी वजह से ही प्रधानमंत्री महिलाओं के आगे झुके


मेरी वजह से ही प्रधानमंत्री महिलाओं के आगे झुके

लखनऊ। प्रयागराज में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृशक्ति महाकुंभ को संबोधित किया। इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दावा किया है कि उन्हीं की वजह से ही प्रधानमंत्री महिलाओं के सामने झुके हैं। फिल्म दीवार के प्रसिद्ध डायलाॅग का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे पास यूपी की बहने हैं।

Read also: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में की छोटे बच्चों से मुलाकात, चॉकलेट दिया

प्रियंका गांधी ने कहा, मैं आज अपनी बहनों से कहना चाहती हूं कि वह अपनी ताकत को समझें। उन्होंने कहा की उनके नारे ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ कि वजह से ही आज पीएम भी महिलाओं के सामने झुक गए हैं। समाजवादी पार्टी भी अब महिलाओं की बातें कर रही हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है की उत्तर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां महिलाओं की ताकत को समझने लगी हैं।

Read also: राहुल और प्रियंका गांधी 18 दिसंबर को अमेठी में पदयात्रा में हिस्सा लेंगे

गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत पार्टी टिकट महिलाओं को देने का ऐलान करने वाली प्रियंका गांधी ने ग्रेजुएशन पास करने वाली छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी और इंटर पास करने वाली छात्राओं को स्मार्टफोन देने का भी ऐलान किया है। वह प्रदेश में जगह-जगह जाकर महिला मतदाताओं को साधने और एकजुट करने का प्रयास कर रही हैं। पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी को महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करते बेहद खुश महिलाओं की भीड़ प्रियंका गांधी की सभाओं में जुट रही है। प्रियंका का यह कहना भी सच ही है कि जबसे उन्होंने महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया है तभी से यूपी के सभी राजनीतिक दल खुद को महिला हितैषी साबित करने में जुट गये हैं।

Exit mobile version