depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Infosys Share Price Fall: इन्फोसिस लोअर सर्किट पर, LIC को 3,907 करोड़ का नुकसान

इंटरनेशनलInfosys Share Price Fall: इन्फोसिस लोअर सर्किट पर, LIC को 3,907 करोड़...

Date:

नई दिल्ली। IT कंपनी Infosys के शेयरों में बड़ी गिरावट से LIC को आज सोमवार को तगड़ा झटका लगा है। इससे मूर्ति परिवार को करोड़ों का नुकसान हुआ। एलआईसी की इन्फोसिस में 7.71 फीसदी की हिस्सेदारी है। दिसंबर तिमाही के अंत में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के पास आईटी कंपनी के 28,13,85,267 शेयर हैं। बीते गुरुवार को उनका बाजार मूल्य करीब 39,073 करोड़ रुपये था। सोमवार को इन्फोसिस में एलआईसी के शेयरों का बाजार मूल्य घटकर 35,166 करोड़ रुपये रह गया।

आईटी कंपनी के बाजार पूंजीकरण से अरबों डॉलर गायब

इन्फोसिस के शेयरों में भारी गिरावट के कारण आईटी कंपनी के बाजार पूंजीकरण से अरबों डॉलर गायब हो गए। कंपनी के शेयरों में जनवरी से मार्च की तिमाही में आमदनी अनुमान से कम रहने के बाद बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। चौथी तिमाही में इन्फोसिस का मुनाफा 7.8 फीसदी बढ़कर 6128 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 6586 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था। कंपनी के शेयरों में आई इस गिरावट से भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और मूर्ति परिवार जैसे प्रमुख शेयरधारकों को सोमवार को कारोबार के शुरुआती कुछ ही सेकेंड में ही बड़ा झटका लगा।

एलआईसी को हुआ 3,907 करोड़ का नुकसान

एलआईसी की इन्फोसिस में 7.71 फीसदी की हिस्सेदारी है। दिसंबर तिमाही के अंत में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के पास आईटी कंपनी के 28,13,85,267 शेयर हैं। बीते गुरुवार को उनका बाजार मूल्य करीब 39,073 करोड़ रुपये था। सोमवार को शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस के शेयरों में दस फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से इन्फोसिस में एलआईसी के शेयरों का बाजार मूल्य घटकर 35,166 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह भारतीय जीवन बीमा निगम को लगभग 3,907 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।

नारायण मूर्ति के बेटे रोहन घाटे में, PM सुनक की पत्नी ने गंवाए 541 करोड़

मूर्ति परिवार की बात करें तो नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति की हिस्सेदारी का बाजार मूल्य बीते गुरुवार को 8,444.47 करोड़ रुपये था। यह सोमवार को घटकर 7,600 करोड़ रुपये रह गया। इसमें 844 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई। अक्षता मूर्ति जो नारायण मूर्ति की बेटी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हैं के पास बेंगलुरु स्थिति कंपनी इन्फोसिस में 1.07 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। जिनका मूल्य गुरुवार को बाजार बंद होते समय 5,409.58 करोड़ रुपये था। सोमवार को शुरुआती कारोबार में यह 541 करोड़ रुपये घटकर 4868.66 करोड़ रह गया।

नायणमूर्ति की पत्नी सुधा एन मूर्ति के पास इन्फोसिस में 0.95 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिनका बाजार मूल्य गुरुवार को 4797.69 करोड़ रुपये था। सोमवार को यह 480 करोड़ रुपये घटकर 4317.96 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इन्फोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति की इनफोसिस में 0.46% हिस्सेदारी है, जिनका बाजार मूल्य शेयरों में गिरावट के कारण सोमवार को 2322.41 करोड़ रुपये से घटकर 2,080 करोड़ रुपये रह गई है, इसमें 231.12 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र और झारखण्ड में एक दिन का राजकीय शोक

महाराष्ट्र सरकार और झारखण्ड सरकार ने उद्योगपति रतन टाटा...

हरियाणा में हार से निराश राहुल बोले, नेताओं के अपने हित पार्टी से ऊपर चले गए

कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार की वजह...

बाबा सिद्दीक़ी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ!

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी...

स्टार्टअप कंपनियों ने अपना गॉड फादर खो दिया

9 अक्टूबर की देर रात टाटा संस के चेयरमैन...