depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Israel: हमास बंदूकधारिकों ने संगीत समारोह में चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, लगा लाशों का ढेर

इंटरनेशनलIsrael: हमास बंदूकधारिकों ने संगीत समारोह में चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, लगा लाशों...

Date:

Israel: इजराइल और हमास के बीच अब तनाव और अधिक बढ़ने की जानकारी आ रही है। हमास बंदूकधारियों ने संगीत समारोह में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 260 इजराइली नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया। हमास के इस हमले से म्यूजिक फेस्टिवल स्थल पर लाशों का अंबार लग गया। हमले के बाद लोग इधर—उधर जान बचाकर भागते दिखाई दिए। हमास बंदूकधारियों के हमले के बाद महिलाओं और बच्चों में चींख पुकार मच गई।

आउटडोर म्यूजिक फेस्टिवल पर हमास का हमला

दक्षिणी इस्राइल में एक आउटडोर म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला करने वाले हमास के बंदूकधारियों ने कम से कम 260 लोगों की हत्या कर दी। स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है। सप्ताहांत में हमले के दौरान दक्षिणी इस्राइल में आउटडोर म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला करने वाले हमास के बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 260 लोगों की हत्या कर दी है। इस्राइल मीडिया के हवाले से आपातकालीन समूह के हवाले से जानकारी दी।

आतंकवादी हमलों और अन्य आपदाओं के बाद मानव अवशेषों को संभालने वाले स्वयंसेवी समूह ‘जाका’ की घोषणा का हवाला दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि ‘नोवा फेस्टिवल’ पूरी रात चलने वाला कार्यक्रम था। जिसमें लगभग तीन हजार इस्राइली युवा शामिल हुए थे। इसी दौरान हमास बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। जिसके बाद पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को बागों की आड़ लेकर खेतों में दौड़ते देखा गया था।

किबुत्ज रीम के पास घटनास्थल पर करीब 260 शव एकत्र

खबर के अनुसार, जाका के प्रवक्ता ने कहा कि किबुत्ज रीम के पास घटनास्थल पर करीब 260 शव एकत्र किए हैं। इस बीच, हमास द्वारा किए हमले में कम से कम 900 इस्राइली लोगों की मौत हुई है। इसमें 2,616 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस्राइल के रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा है कि हमास के आतंकवादियों के हमले के बाद सेना ने गाजा सीमा पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है। आईडीएफ द्वारा साझा किए युद्ध अपडेट में बताया है कि गाजा से करीब 4,500 रॉकेट दागे हैं। जिसके बाद इस्राइली रक्षा बलों ने गाजा में हमास के 1290 ठिकानों पर हमला किए हैं।

इस्राइली वायु सेना का गाजा पट्टी में हमास के आतंकी ठिकानों पर हमले

इस्राइली वायु सेना के एक्स हैंडल के अनुसार, इस्राइली वायु सेना वर्तमान में गाजा पट्टी में हमास के आतंकी ठिकानों पर हमले कर रही है। वायु सेना गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर तेजी के साथ हमला करना जारी रखे है। वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने हाल में एक सैन्य परिसर और एक हथियार गोदाम पर हमला किया। इसके अलावा, पश्चिमी जबालिया में लड़ाकू प्रबंधन कक्ष पर हमला किया था। हमास ने जिसका इस्तेमाल इस्राइल के खिलाफ आतंकवाद को निर्देशित करने के लिए किया था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तमिल सुपरस्टार विजय की राजनीति में इंट्री, बनाई नई पार्टी TVK

तमिल सुपरस्टार विजय ने रविवार को आधिकारिक तौर पर...

जातिगत जनगणना का राजनीतिक उपकरण के रूप में न हो इस्तेमाल: आरएसएस

केरल के पलक्कड़ में आयोजित आरएसएस की तीन दिवसीय...

कोलकाता रेप एंड मर्डर केस: आरोपी खुद को निर्दोष बताने की बात पर कायम

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में...