Israel-Hamas Conflict: हमास के हमले में इजराइल में अब तक 300 से अधिक नागरिकों की मौत हो गई है। इजराइल के जवाबी हमले में फिलिस्तीनी में 200 से अधिक नागरिक मारे गए हैं। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इस्राइल पर भीषण हमला किया। हमास ने गाजा से शनिवार सुबह थोड़े-थोड़े अंतराल पर इस्राइली शहरों पर ताबड़तोड़ 5,000 रॉकेट दागे हैं। बड़े युद्ध की आशंका के चलते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आज रविवार को आपात बैठक बुलाई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने हमास के हमले की निंदा की। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। उन्होंने हर मदद देने का भरोसा दिलाया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, हमास के मिसाइली हमले में 300 से अधिक इजराइल नागरिकों की मौत हो गई है।
हमले की निंदा और व्यापक टकराव से बचने के लिए कूटनीतिक प्रयास का आग्रह
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने इजराइल पर हमले की निंदा की और व्यापक टकराव से बचने के लिए कूटनीतिक प्रयास करने का आग्रह किया है। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि संकट के इस घड़ी में दुनिया और आतंकियों से कहना चाहता हूं कि अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा है। मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। मैंने उनसे कहा कि अमेरिका इजराइल के लोगों के साथ है। युद्ध में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है। उनके लिए हमें दुख है। हम घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।
ब्रिटेन, जर्मनी बोले, हम हमले से स्तब्ध
ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने हमास के हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का हमेशा समर्थन करते हैं। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा, इजराइल पर हमले से स्तब्ध हूं।
इजराइल पर बरसा कतर, हिज्बुल्ला साथ
कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तत्काल कदम उठाने की जरूरत है जिससे कि इजराइल को अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन करने से रोकने के लिए बाध्य किया जा सके। कुवैती विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजराइल के कब्जे और बस्तियों के विस्तार को रोकने का आह्वान किया है। ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिज्बुल्ला ने हमास के हमले का समर्थन किया है।
सऊदी अरब की संयम बरतने की अपील
सऊदी अरब ने दोनों पक्षों के बीच तनाव को रोकने, नागरिक सुरक्षा और संयम बरतने का आह्वान किया है। मंत्रालय ने कहा है कि हम लगातार कब्जे, फिलिस्तीनियों को अधिकारों से वंचित करने और इसकी पवित्रता के खिलाफ व्यवस्थित उकसावों की पुनरावृत्ति के परिणामस्वरूप स्थिति के विस्फोट होने के खतरों को लेकर चेतावनी देते रहे हैं।