सुल्तानपुर लूट कांड में मंगेश यादव के बाद यूपी एसटीएफ ने आज एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया है। अनुज सिंह के पिता का उसके एनकाउंटर पर बयान काफी तेजी से वायरल हुआ। अनुज के पिता धर्मराज सिंह ने अपने बेटे के एनकाउंटर को लेकर सीधे तौर पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि उनकी मुराद पूरी हो गई। आखिर एक ठाकुर का एनकाउंटर जो हुआ है।
अनुज के पिता के इस बयान के बाद अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अनुज के एनकाउंटर को भी फर्जी बताते हुए कहा कि किसी का भी फर्जी एनकाउंटर अन्याय है। सपा प्रमुख ने एक्स पर कहा कि सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी ताकत समझते हैं। किसी का भी फर्जी एनकाउंटर अन्याय है। अखिलेश ने आगे कहा कि जिनका अपना कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य खराब करते हैं। अखिलेश यादव ने लिखा कि हिंसा और खून-खराबे से यूपी की छवि खराब करना प्रदेश के भविष्य के खिलाफ बड़ी साजिश है।
सीएम योगी पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि आज के शासक जानते हैं कि भविष्य में वे कभी दोबारा नहीं चुने जाएंगे। इसीलिए जाने से पहले वे यूपी में ऐसी स्थिति बनाना चाहते हैं कि कोई यूपी में न आए और न ही निवेश करे।
आपको बता दें कि सुल्तानपुर में ज्वैलर्स की दुकान में लूटपाट करने वाले अनुज प्रताप सिंह को सोमवार तड़के एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। आरोपी अनुज और उसके एक साथी की उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में एसटीएफ टीम से मुठभेड़ हुई, जिसमें अनुज को एसटीएफ ने गोली मार दी, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। अनुज को अस्पताल पहुँचाया गया मगर उसकी मौत हो चुकी थी जिसकी पुष्टि डॉक्टरों ने की. इससे पहले इसी मामले से जुड़े मंगेश यादव को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था, समाजवादी पार्टी ने मंगेश यादव के एनकाउंटर को फर्जी बताया था।