Site icon Buziness Bytes Hindi

IPL: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने लखनऊ में निकाला रोड शो

lsg

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है, सभी फ्रैंचाइज़ी ज़बरदस्त तैयारियों में लगी हुई है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस समय लखनऊ में डेरा जमा चुकी है और इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ज़बरदस्त प्रैक्टिस सेशन चल रहे हैं. नवाबों के शहर का टीम की हौसलाअफ़ज़ाई करे और उससे जुड़कर मैचों के दौरान उनको चीयर करे. इसके लिए टीम के पक्ष में माहौल बनाने के लिए टीम ने आज पुराने लखनऊ के बड़े इमामबाड़े से नए लखनऊ के आंबेडकर पार्क तक एक रोड शो शाम को निकाला और फिर रात में एक कार्यक्रम में सिंगर पैंथर ने टीम के खिलाडियों का मनोरंजन किया। LSG को अपना पहला मैच 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है.

पुराने लखनऊ से नए लखनऊ तक किया सफर

बड़े इमामबाड़े से शुरु हुए इस रोड शो के दौरान टीम के खिलाड़ी 10 गाड़ियों में बैठकर शहर घूमने निकले। अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को देखने के लिए क्रिकेट के दीवाने पहले ही घंटाघर के पास पहुँच चुके थे, रमज़ान और नवरात के बावजूद फैंस की काफी संख्या मौजूद थी. काफिले में कुछ पुरानी और कुछ खुली हुई जीपों में खिलाडी सवार थे. रोड शो के दौरान खिलाड़ी हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे और मैच देखने की अपील कर रहे थे.

रैपर पैंथर ने बंधा समां

आंबेडकर पार्क पर पहुँचने पर LSG खिलाडियों के मनोरंजन के लिए ड्रोन शो हुआ और आसमान में गुब्बारे छोड़े गए, इसके बाद सिंगिंग प्रोग्राम में सिंगर पैंथर ने कई गानों पर रैप कर समां बाँध दिया। पैंथर ने ‘यूपी से है बे’ और ‘अब अपनी बारी है’ जो सुपर जायंट्स का थीम सांग है गाकर सुनाया। थीम सांग को सुनकर दर्शकों के साथ ही कप्तान के एल राहुल और उनके साथी भी खूब आनंदित हुए और तालियां बजाकर दर्शकों और सिंगर की हौसला आफजाई की।

Exit mobile version